चिंपांजी बना मैकेनिक, कार मालिक के साथ मिलकर ठीक कर दी गाड़ी, देखें वीडियो



3pltuk2o chimpanzee repairing चिंपांजी बना मैकेनिक, कार मालिक के साथ मिलकर ठीक कर दी गाड़ी, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्सर जानवरों को एक-दूसरे के साथ लड़ते, शिकार करते या फिर उछल-कूद कर करतब दिखाते देखा जाता है, लेकिन क्या आपने पहले किसी जानवर को गाड़ी रिपेयर करते देखा है. जी हां, किसी ट्रेंड मैकेनिक की तरह गाड़ी रिपेयर करते एक चिंपांजी का वीडियो इस दिनों खूब वायरल हो रहा है. ये चिंपांजी बंदर पहले भी अपने अजब-गजब कारनामों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुका है.

टैलेंटेड है ये चिंपांजी (Chimpanzee Video Viral)

वीडियो को Massimo नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे ये चिंपांजी गाड़ी के ब्रेक पैड बदलने में मदद कर रहा है. वीडियो में लिम्बनी नाम के इस चिंपांजी को गाड़ी के पार्ट्स को कसते और रिपेयरिंग करते देखा जा सकता है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि, ‘हैलो मेरा नाम नेथन है और मेरे संग वीडियो में दिख रहे चिंपांजी का नाम लिम्बनी है. मैं इस जू में अपने डे ऑफ पर आता हूं, मुझे यहां कार से रिलेटेड काम होते हैं. मुझे कार के ब्रेक चेंज करने थे, जिसमें लिम्बनी ने मेरी मदद की. मैंने जो भी कमाड दिया उसने फॉलो किया. वो काफी इंटेलिजेंट है.’

यहां देखें वीडियो

पहले भी चर्चा में रहा लिम्बानी (Chimpanzee Repairing car)

एक्स पर इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं ढेरों लोग कमेंट कर इस चिपैंजी के दिमाग की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चिंपांजी में काफी कुछ इंसानों के समान है. हम डीएनए का 98.8% हिस्सा उनके साथ साझा करते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये बंदर इसे कितनी तेजी से कर रहा है.’ तीसरे ने लिखा, ‘लिम्बानी एक फेमस चिंपैंजी हैं जो अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के लिए जाना जाता है.’ 2017 में जन्मे लिम्बानी को स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उनकी मां ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था. बाद में मियामी, फ्लोरिडा में जूलॉजिकल वाइल्ड लाइफ फाउंडेशन (जेडडब्ल्यूएफ) द्वारा उसका पालन-पोषण किया गया. बता दें कि, इसके पहले बाघ के बच्चों के साथ खेलते और पेंटिंग करते लिम्बानी का वीडियो वायरल हो चुका है.
 





Source link

x