चिमनी, घर और दुकान… टकराते-टकराते जमीन पर गिरा विमान, 10 लोगों का बना आखिरी सफर



Brazil Accident 2024 12 8fc16dcd8f535b6db0efe0efd9cebb36 चिमनी, घर और दुकान... टकराते-टकराते जमीन पर गिरा विमान, 10 लोगों का बना आखिरी सफर

दक्षिणी ब्राजील में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शहर ग्रामाडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर घर और दुकानों पर गिर गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ब्राजील के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा. गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘दुर्भाग्य से, प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे.’

समाचार एजेंसी एएफपी की एक अलग रिपोर्ट में ब्राजील के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि नौ लोगों की मौत हो गई है. राज्य नागरिक पुलिस के आंतरिक पुलिस विभाग के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने समाचार एजेंसी को बताया, ‘नागरिक सुरक्षा ने नौ मौतों की पुष्टि की है और विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा है.’

रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि 15 लोगों को शहर के अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना के कारण लगी आग के कारण धुएं के कारण हुए नुकसान के लिए उनका इलाज किया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:45 IST



Source link

x