चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ेंगी मुश्किलें! ED ने भेजा समन, 2 पहले ही हुई थी रेड



Hulas Pandey News 2024 12 8f4e3235ab26569b57fc3f35e1443ff0 चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ेंगी मुश्किलें! ED ने भेजा समन, 2 पहले ही हुई थी रेड

पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी LJPR R नेता हुलास पांडेय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर 2 दिन पहले ही हुलास पांडेय के पटना और बेंगलुरु लोकेशन पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. वहीं अब ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए पूर्वी एमएलसी हुलास पांडे को समन भेजा है. बताया जा रहा है कि बालू के अवैध सिंडिकेट मामले में फंसे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय दल के अध्यक्ष हुलास पांडेय से पूछताछ के लिए ईडी ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है.

सूत्रों के अनुसार ईडी ने हुलास पांडेय के ठिकानों पर 2 दिन पहले जो रेड की उस दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले थे. इन कागजातों में कई ऐसी कंपनियों के नाम देखने को मिले हैं जो अब तक चर्चा में नहीं थे. वहीं इनके साथ भी हुलास पांडेय के कनेक्शन की जानकारी भी ED की टीम को मिली है. ऐसे में अब ईडी ने हुलास पांडेय से पूछताछ के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. इसलिए हुलास पांडेय को समन भी भेज दिया गया. अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले पर हुलास पांडेय का क्या रिएक्शन होता है.

बता दें, LJP R के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी हुल्लास पांडेय के पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर ईडी कि टीम ने छापेमारी की थी. ED सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक यह कारवाई आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई थी. LJP R नेता हुलास पांडेय बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली नेता माने जाते रहे हैं. बताया जा रहा है कि ED की टीम को हुलास पांडेय के पटना स्थित गोला रोड और बेंगलुरु समेत अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान कई अहम जानकारी मिली थी. सूत्रों के अनुसार हुलास पांडेय का कनेक्शन बालू सिंडिकेट से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है.

जानकारी के अनुसार ईडी को हुलास पांडेय से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम अलग-अलग लोकेशन पर रेड करने पहुंची थी. हुलास पांडेय जाने-माने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं. इनके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. सुनील पांडेय और हुलास पांडेय के एक और भाई संतोष पांडेय की बात करें तो वोे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनका कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 06:52 IST



Source link

x