चीन के नागरिकों पर और घातक आतंकवादी हमला होने का खतरा, पाकिस्तान सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली. चीन के अधिकारियों के लिए पाकिस्तान सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब वे लोग बुलेटप्रूफ वाहनों में यात्रा करेंगे. दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार को ऐसे इनपुट मिले हैं, जिनमें बताया गया है कि वहां मौजूद चीनी नागरिकों पर अभी और बड़े आतंकवादी हमले हो सकते हैं. और इसी वजह से पाकिस्तान सरकार ने चीनी नागरिकों पर आतंकवाद हमले की धमकी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है.
इस आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में सीपैक (CPEC) प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनी नागरिकों के अलावा अन्य चीनी नागरिक जो सीपैक प्रोजेक्ट के अलावा भी काम कर रहे हैं, उन सभी को बुलेट प्रूफ वाहन दिया जाएगा. चीनी नागरिक इन्हीं बुलेटप्रूफ वाहनों में अपनी यात्राएं करेंगे. इसके अलावा हर चीनी नागरिक के वाहन के साथ सुरक्षा गाड़ियां भी चलेंगी.
पाकिस्तान सरकार ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि यदि कोई चीनी नागरिक ऐसा करने से मना करता है तो इस बाबत तत्काल पाकिस्तान प्रशासन को सूचित किया जाए. यह भी आदेश दिया गया है कि चीनी नागरिकों के मूवमेंट की हर जानकारी स्थानीय प्रशासन को होनी चाहिए, जिससे होने वाले किसी भी बड़े आतंकवादी घटना को रोका जा सके.
ध्यान रहे कि पाकिस्तान में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले सप्ताह हुए हमले में पांच से छह चीनी नागरिक मारे गए थे. इसके पहले भी चीनी नागरिकों पर हमले हुए हैं और उसमें भी अनेकों चीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. पाकिस्तान प्रशासन का स्पष्ट तौर पर कहना है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. चीनी नागरिकों को बुलेट प्रूफ वाहन के अलावा किसी भी वाहन में यात्रा करने से एक तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
.
Tags: China, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 18:41 IST