चीन के पड़ोस में जाकर PM मोदी की दहाड़, बोले- 21वीं सदी भारत का, हम शांतिप्रिय, एक-दूसरे का करते हैं सम्‍मान – ASEAN india laos summit prime minister narendra modi say 21st century is ours china news


विएंतियान (लाओस). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर भारत ने अपनी साख को लगातार मजबूत किया है. पीएम मोदी फिलहाल आसियान समिट में हिस्‍सा लेने के लिए लाओस गए हैं. चीन के पड़ोसी देश में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर से इंडिया का रुख स्‍पष्‍ट किया है. उन्‍होंने आसियान के मंच से कहा कि 21वीं सदी ASEAN और भारत का है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्‍सों में टकराव की स्थिति लगातार बढ़ रही है, क्षेत्रीय संगठन और भारत के बीच सहयोग बेहद जरूरी है.

ASEAN के मंच से पीएम मोदी ने चीन को एक बार फिर से सीधा और स्‍पष्‍ट संकेत दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमलोग शांतिप्रिय देश हैं. हम एक-दूसरे की राष्‍ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता का सम्‍मान करते हैं. हमलोग अपने युवाओं के सुनहरे भविष्‍य के प्रति कमिटेड हैं. मेरा मानना है कि 21वीं सदी भारत और आसियान देशों का है.’ बता दें कि आसियान एशियाई देशों का एक प्रभावशाली संगठन है, जिसका लगातार विस्‍तार हो रहा है. इंटरनेशनल फोरम पर इसकी धमक लगातार महसूस की जा रही है.

पीएम मोदी ने जापान-न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यहां अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ मुलाकात की, जिसमें उन्होंने बुनियादी ढांचे, संपर्क और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने विएंतियान में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से इतर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से भी मुलाकात की. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर लाओस की राजधानी में हैं. उन्होंने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के अवसर पर जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इशिबा से मुलाकात की और उन्हें उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए जापान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफलता की कामना की.

रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बात
पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री इशिबा के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. मैं जापान का प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद उनसे मिलकर खुश हूं. हमारी बातचीत में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, संपर्क, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई. सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई.’ इशिबा को पिछले सप्ताह ही जापान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. उन्होंने फुमियो किशिदा की जगह ली है, जिन्होंने नए नेता के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. PMO ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने लाओस में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन से इतर शानदार बातचीत की. उन्होंने टेक्‍नोलॉजी, सिक्‍योरिटी और लोगों के बीच संबंध समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया.’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक साझेदार जापान के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेगा.

Tags: International news, Narendra modi, Prime Minister Narendra Modi



Source link

x