चुनाव से कितने दिन पहले तक बनते हैं वोटर कार्ड, जान लीजिए नियम
<p>दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. इतना ही नहीं पार्टी के उम्मीदवार वोटर आईडी कार्ड बनवाने में अपने क्षेत्रों में लोगों की मदद भी करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक कोई व्यक्ति चुनाव से पहले वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है.</p>
<h2>दिल्ली विधानसभा चुनाव</h2>
<p>बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों के मुताबित चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है. हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग 10 जनवरी से पहले चुनाव की तारीखों को लेकर घोषणा कर सकता है.</p>
<h2>कब तक कर सकते हैं आवेदन?</h2>
<p>आपने देखा होगा कि कई नए वोटर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि वोटिंग से कितने दिन पहले वो वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं? वहीं कुछ लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज हैं कि कब तक आवेदन करना जरूरी है. जानकारी के मुताबिक कोई भी देश का नागरिक वोटर आईडी कार्ड को चुनाव की नामांकन प्रक्रिया से 10 दिन पहले तक बनवा सकता है. </p>
<h2>कितने दिन में बन जाता है वोटर कार्ड</h2>
<p>अब आप सोच रहे होंगे कि वोटर आईडी कार्ड कितने दिनों में बन जाएगा. लेकिन चुनाव आयोग की हेल्पलाइन नंबर 1950 के मुताबिक आवेदन करने के 27 दिन में आवेदन स्वीकार होता है, जिसके 10 दिन के भीतर वोटर कार्ड बन जाता है. हालांकि चुनाव के समय इन नियमों में कुछ बदवाल हो सकता है. </p>
<h2>कैसे कर सकते हैं आवेदन</h2>
<p>वोटर कार्ड बनाने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको www.nvsp.in पर जाना होगा. इसके लिए आपको दो तरह के दस्तावेज देने होते हैं, पहला डेट ऑफ बर्थ वाला सर्टिफिकेट और दूसरा स्थायी पते वाला कोई प्रमाण पत्र देना होता है. बर्थ प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि दे सकते हैं. वहीं एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार, बिजली बिल, किसान बही खाता, पोस्ट ऑफिस पासबुक आदि को दिया जा सकता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/from-selling-tea-or-making-videos-where-is-dolly-chaiwala-earning-the-most-money-2848542">चाय बेचने या वीडियो बनाने से, सबसे ज्यादा पैसा कहां से कमा रहा है डॉली चायवाला?</a></p>
Source link