‘चेले’ के रिकॉर्डतोड़ शतक पर आया ‘गुरु’ युवराज सिंह का रिएक्शन, दिल खोलकर की तारीफ – ‘यहीं पर मैं आपको…’
Last Updated:
अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी की युवराज सिंह ने दिल खोलकर तारीफ की है. युवी ने सोशल मीडिया पर लिखा की यही वह स्तर है जहां मैं तुम्हे देखना चाहता हूं. मुझे तुम पर गर्व है अभिषेक शर्मा. अभिषेक ने भी अपनी मैच विनिं…और पढ़ें
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से गुरु युवराज सिंह बहुत खुश हैं. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खलबली मचा दी. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 54 गेंद में 135 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 गेदों पर अर्धशतक और 37 गेंद में शतक पूरा किया. अभिषेक ने 13 छक्के और 7 चौके जड़े. वह टी20 में भारत के लिए दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. अभिषेक की पारी को देखकर युवराज सिंह भी खुश नजर आए जो समय समय पर इस युवा बल्लेबाज को बहुमूल्य टिप्स देते रहते हैं.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘अच्छ खेले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं. आप पर गर्व है.’ ऐसा पहली बार हुआ है जब युवी ने अपने चेले अभिषेक की तारीफ की है. नहीं तो वह हमेशा उन्हें डांटते रहते थे.कभी चप्पल से मारने की बात करते.युवी चाहते हैं कि अभिषेक 16 ओवर तक क्रीज पर खड़े रहें. उन्होंने मुंबई टी20 में वैसा ही किया और नतीजा सबके सामने है.वह 18वें ओवर में आउट हुए.
अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश होंगे. उन्होंने कहा, ‘वह ( युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’
उदीयमान ओपनर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया . वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. अभिषेक टीम इंडिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. 16 पारियों में अभिषेक का टीम इंडिया के लिए यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 शतक रोहित ने लगाए हैं. उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. पावरप्ले में अभिषेक की बल्लेबाजी की वजह से 95 रन बने जो एक नया रिकॉर्ड है.
New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 02:42 IST