चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा फैसला, भारत के सामने पाकिस्तान का सरेंडर! इस देश में होंगे टीम इंडिया के मैच?


IND vs PAK- India TV Hindi

Image Source : GETTY
IND vs PAK

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। चैंपियंस ट्रॉफी उसके यहां हो जाए इसके लिए पाकिस्तान हर कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है और बीसीसीआई ने आखिरी फैसला भारत सरकार पर छोड़ा है। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के ड्रॉफ्ट शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए थे। पीसीबी की तरफ से ये भी कहा गया था कि टीम इंडिया चाहें तो लाहौर में सिर्फ मैच खेलने के लिए आ सकती है। उसके तुरंत बाद टीम स्पेशल प्लेन से भारत लौट जाए। लेकिन अब पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रुख नरम होता दिख रहा है। 

हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया कि पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा। आईसीसी अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता और यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस मामले में अंतिम फैसला कब लेता है। जब अंतिम फैसला होने की संभावना है तब आईसीसी की अध्यक्षता भारत के जय शाह करेंगे। इस बीच पीसीबी आईसीसी पर अगले सप्ताह तक टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दबाव डाल रहा है क्योंकि वैश्विक संचालन संस्था के कुछ शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह फिर से लाहौर का दौरा करने वाले हैं। 

यूएई में भारत के मैच होने की पूरी संभावना

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा सकता है, जिसमें टीम इंडिया के मैच यूएई में हो सकते हैं। पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में किया गया था जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा पार यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। 

स्टेडियम के नवीनीकरण पर करोड़ो रुपये खर्च कर रहा पीसीबी

सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी के साथ उस संभावित कार्यक्रम पर चर्चा की है जो उन्होंने कुछ महीने पहले भेजा था और वह चाहता है कि 11 नवंबर को उसी कार्यक्रम की घोषणा की जाए। उन्होंने आईसीसी से कहा है कि संशोधित बजट के साथ एक वैकल्पिक योजना पहले से ही मौजूद है इसलिए संभावित कार्यक्रम जारी करने में देरी करने का कोई मतलब नहीं है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं। सूत्रों के अनुसार पीसीबी कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों के नवीनीकरण पर लगभग 13 अरब रुपये खर्च कर रहा है जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

‘उसका टाइम आएगा’, कप्तान सूर्यकुमार ने इस खिलाड़ी की वापसी की ओर किया बड़ा इशारा

इस भारतीय खिलाड़ी ने CSK को बुरी तरह लताड़ा, रचिन रवींद्र को लेकर बताई देश हित की बात

Latest Cricket News





Source link

x