चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तीन महीने तक नहीं हो पाएगी इस खिलाड़ी की वापसी
Ben Stokes injury: आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान कर दिया गया है। अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीमों ने अपनी अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। अब बस इंतजार इस बात का है कि जल्द से जल्द आईसीसी शेड्यूल का ऐलान करे, ताकि सारी तस्वीर साफ हो जाए। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने तो अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। जिसकी कप्तानी जॉस बटलर को सौंपी गई है। इसी बीच इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब पता चला कि बेन स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। अब खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि बेन स्टोक्स आने वाले कम से कम तीन महीने तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
वर्ल्ड कप में खेला था अपना आखिरी वनडे मुकाबला
बेन स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड कप में खेला था। उसके बाद वे टीम में तो आए खेले भी, लेकिन लंबे समय तक इसे बरकरार नहीं रख सके। बताया जाता है कि बेन स्टोक्स बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। बेन स्टोक्स को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी। इसके बाद से वे बाहर ही चल रहे हैं और अब जो खबर आई है, उसमें टेंशन और भी बढ़ाने का ही काम किया है। बेन स्टोक्स को अपनी चोट की गंभीरता का अंदाजा रहा होगा, इसीलिए शायद उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया था। यानी वे आईपीएल भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
बेन स्टोक्स के शानदार आंकड़े
बेन स्टोक्स की गिनती दुनिया के धाकड़ खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए 110 टेस्ट मैच खेलकर 6719 रन बनाने का काम किया है। वहीं 114 वनडे मुकाबले खेलकर उन्होंने कुल 3467 रन बनाए हैं। 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर स्टोक्स ने 585 रन जोड़े हैं। ये तो उनकी बल्लेबाजी की बात है। अक्सर जब टीम को जरूरत पड़ती है तो वे गेंदबाजी भी जलवा दिखाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करते हैं।
इंग्लैंड मानी जा रही है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की दावेदार
बेन स्टोक्स का चैंपियंस ट्रॉफी ना खेलना इंग्लैंड के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि ये एक आईसीसी टूर्नामेंट है, जो वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम को वैसे तो चैंपियन का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अगर टीम के साथ बेन स्टोक्स भी होते तो और भी मजबूती मिलती। देखना होगा कि स्टोक्स कब तक इस चोट से उबरकर मैदान में वापसी करते हैं।
यह भी पढ़ें
ट्रेविस हेड को लेकर सस्पेंस गहराया, मेलबर्न टेस्ट खेलने से पहले देना होगा इम्तिहान
Rohit Sharma PC: टीम इंडिया के कप्तान ने दी Good News, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात