चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हो गया चोटिल
Gerald Coetzee Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वैसे तो 19 फरवरी से शुरू होनी है, लेकिन इसकी तैयारियां इस वक्त काफी तेज हैं। केवल भारत और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की सबसे तगड़ी दावेदार टीम को एक और झटका लगा है। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका की। साउथ अफ्रीका ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कर दिया है। टीम में एनरिख नोर्खिया को शामिल किया गया। लेकिन टीम की घोषणा के बाद ही वो चोटिल हो गए और वे अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। लेकिन एक और मुसीबत टीम के सामने आ खड़ी हुई है। खबर है कि गेराल्ड कोएट्जी भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे।
गेराल्ड कोएट्जी को भी खेलना मुश्किल
साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाजों में शुमार गेराल्ड कोएट्जी को वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब एनरिख नोर्खिया चोटिल हुए तो कहा जा रहा था कि गेराल्ड कोएट्जी ही वो गेंदबाज होंगे, जो उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। यानी टीम में शामिल होने के वे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब उनकी उम्मीदों को पलीता सा लगता हुआ नजर आ रहा है।
एसए20 के दौरान चोटिल हो गए गेराल्ड कोएट्जी
गेराल्ड कोएट्जी इस वक्त एसए20 में अपनी टीम प्रिटोरिया कैपिटलस के लिए खेल रहे थे, लेकिन इसी टूर्नामेंट के दौरान पता चला कि कोएट्जी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। अब वे आने वाले कुछ वक्त के लिए एसए20 से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएं, क्योंकि अब चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में महज एक ही महीने का वक्त है। हालांकि अभी गेराल्ड कोएट्जी को लेकर क्या अपडेट है, इसका खुलासा होना बाकी है। बड़ी बात ये भी है कि कोएट्जी अभी हाल ही में अपनी पुरानी चोट से उबकर वापस आए हैं और एक बार फिर संकट ने उन्हें घेर लिया है। ये कतई अच्छे संकेत नहीं हैं।
गेराल्ड कोएट्जी का वनडे रिकॉर्ड
गेराल्ड कोएट्जी अब तक अपनी टीम के लिए 14 वनडे मैच खेलकर 31 विकेट चकटा चुके हैं। उनका औसत 23.22 का है और वे 6.48 के इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं। अब अगर कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी तक ठीक नहीं होते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड एनरिख नोर्खिया की जगह किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करता है। हालांकि नोर्खिया के बाहर होने के बाद भी टीम में कई धाकड़ गेंदबाज पहले से ही हैं।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे से पहले लगा तगड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर हो गया घायल
विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे रणजी का मैच? सामने आया बड़ा अपडेट