चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फार्म में वापसी का आखिरी मौका, अंग्रेजों से लेना होगा लोहा


रोहित शर्मा और विराट...

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का परिणाम कुछ भी रहे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिन दो खिलाड़ियों की रहने वाली है, वो विराट कोहली और रोहित शर्मा ही होंगे। दोनों लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। साथ ही उनका फार्म भी अभी गायब है। अगर अंग्रेजों से लोहा लेना है और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की दावेदारी ठोकनी है तो इन दोनों को वही जलवा दिखाना होगा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। 

खराब फार्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का फार्म इन दिनों टेंशन का सबब बना हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में इन दोनों के पास फार्म वापस पाने का बेहतरीन मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ये दोनों ही बल्लेबाज एक एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए। इसके बाद जब वापस आकर दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरे तो वहां भी उनसे रन नहीं बने। रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेला। इस मैच की पहली पारी में तो वे केवल 3 ही रन बना सके, वहीं दूसरी पारी में 28 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी में वो आत्मविश्वास नहीं दिखाई दिया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला और केवल छह रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। 

रोहित करेंगे ओपनिंग, कोहली संभालेंगे नंबर तीन की जिम्मेदारी 

अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट काफी रास आता है। इन दोनों ने यहां खूब रन बनाए हैं। साथ ही उनके निशाने पर कुछ नए नए कीर्तिमान भी होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे, वहीं विराट कोहली नं​बर तीन पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बात अगर पिछली वनडे सीरीज की करें तो रोहित शर्मा जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उतरे तो उन्होंने तीन पारियों में 157 रन बनाए थे, वहां उनका स्ट्राइक रेट 141 के करीब का रहा। हालांकि विराट कोहली के बल्ले से वहां भी रन नहीं आए थे।  

यह भी पढ़ें 

इस ​खिलाड़ी ने चकनाचूकर कर दिए सारे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में बन गया नंबर वन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर रहना हुआ तय

Latest Cricket News





Source link

x