चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही हिटमैन की टॉप-10 में होगी एंट्री, लेकिन राहुल द्रविड़ हो जाएंगे बाहर
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड T20I सीरीज में आमने-सामने हुए। 5 मैचों की T20I सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर नहीं आए क्योंकि दोनों ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि दोनों स्टार बल्लेबाजों की 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी होने जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का नागपुर में आगाज होगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। इस सीरीज में रोहित चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को दुरुस्त करना चाहेंगे। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा जिसमें टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए 3 वनडे मैच मिलेंगे। इन 3 वनडे मैचों में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा।
रोहित के नाम ODI में 10 हजार से ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से 265 वनडे मैच खेले हैं और 49.16 के औसत से 10866 रन बनाए हैं। इसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.43 का रहा है। रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अगर 24 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच देंगे। साथ ही भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ देंगे।
रोहित रचेंगे इतिहास
दरअसल, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ शामिल हैं। रोहित 24 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे। द्रविड़ के नाम 50 ओवर क्रिकेट में 10889 रन दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 10वें स्थान पर हैं। 24 रन बनाते ही रोहित की वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 क्रिकेटरों में एंट्री हो जाएगी जबकि राहुल द्रविड़ 11वें स्थान पर खिसक जाएंगे।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
- कुमार संगकारा- 14234 रन
- विराट कोहली- 13906 रन
- रिकी पोंटिंग- 13704 रन
- सनथ जयसूर्या- 13430 रन
- महेला जयवर्धने 12650 रन
- इंजमाम उल हक- 11739 रन
- जैक कैलिस- 11579 रन
- सौरव गांगुली- 11363 रन
- राहुल द्रविड़- 10889 रन