चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की आखिरी परीक्षा, ये खिलाड़ी करेंगे बेड़ा पार
India vs England ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब करीब है। 19 फरवरी से इसका आगाज होने जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम की बात करें तो टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच तो 20 फरवरी को खेलेगी, लेकिन इससे पहले भारत को तीन वनडे मैच मिलेंगे। ये मुकाबले इंग्लैंड से होंगे। भारतीय टीम के पास तैयारी का ये आखिरी मौका है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। इस बीच वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ये चिंता की बात हो सकती है। टीम के सबसे अनुभवी और धाकड़ खिलाड़ी उस तरह के फार्म में नहीं हैं, जैसा कि होना चाहिए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली हासिल करना होगा अपना फार्म
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने खराब फार्म से गुजर रहे हैं। इन दोनों का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चला और इसके बाद जब ये दोनों खिलाड़ी सालों बाद रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरे तो वहां भी रन नहीं बने। ऐसे में टीम इंडिया के कैंप में चिंता है। अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम करना है तो फिर इन दोनों को अपना वही रूप दिखाना होगा, जिसके लिए ये दोनों जाने और पहचाने जाते हैं। हालांकि पूरी दुनिया जानती है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज ज्यादा वक्त तक आउटआफ फार्म नहीं रहते हैं। वे जब फार्म में आएंगे तो विरोधी टीम को चारोखाने चित्त कर देंगे। इंतजार बस उसी दिन का है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी संभालेंगे पेस अटैक की जिम्मेदारी
टीम इंडिया की पेस बैटरी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास होगी। जसप्रीत बुमराह को पिछले दिनों चोटिल हो गए थे। इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है, केवल ये मानकर की 20 फरवरी तक वे फिट हो जाएंगे। ये एक रिस्की कदम है, जो चल गया तो काम कर जाएगा, लेकिन कहीं अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो टेंशन बढ़ जाएगी। मोहम्मद शमी अभी भी ठीक होकर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन अभी उनकी परीक्षा वनडे में होनी है। टी20 में तो वे केवल चार ही ओवर डाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें पूरे 10 ओवर की गेंदबाजी करनी होगी।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज होगी काफी ज्यादा अहम
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, ये वो खिलाड़ी हैं, जिन पर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। बाकी सभी खिलाड़ी इन्हीं के इर्द गिर्द बेहतर खेलकर टीम इंडिया की जीत पक्की करेंगे। काफी हद तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में इसका अंदाजा लग जाएगा। देखना होगा कि इन चार खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीरीज के दौरान कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें
भारत और इंग्लैंड के बीच ODI क्रिकेट में कैसा है रिकॉर्ड, जानें किस टीम ने जीते ज्यादा मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, कहा-सब ठीक-ठाक