चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार
Virat Kohli Set To Play In Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए थे। पहले मैच में तो उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म चल गई और वह रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। सीरीज में वह ज्यादातर मौकों पर वह ऑफ स्टंप की गेंद पर स्ट्रोक लगाते हुए आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया में भारत के 1-3 से सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। अब कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं।
आखिरी बार साल 2012 में खेला था रणजी ट्रॉफी मुकाबला
विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की स्क्वाड में भी मौका मिला है। अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर लय हासिल करना चाहेंगे। खास बात ये है कि उन्होंने 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। ये मुकाबला दिल्ली के मैदान पर ही खेला जाएगा। जो उनका होम ग्राउंड भी है। उन्होंने साल 2012 में दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था।
सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे मुकाबला
विराट कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा कि विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।
फर्स्ट क्लास करियर में बना चुके 11000 से ज्यादा रन
विराट कोहली की गिनती भारत के महान खिलाड़ियों में होती है। उनकी टेक्निक और क्लास कमाल की है। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो बड़ी पारी खेलते हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 155 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 11479 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 37 शतक दर्ज हैं। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है। दूसरी तरफ 329 लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 15348 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 54 शतक जड़े हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
LSG का कैप्टन बनते ही ऋषभ पंत ने रोहित की तारीफ में खोला दिल, कह दी ये बड़ी बात
मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, अचानक मिली अहम जिम्मेदारी; ये खिलाड़ी नहीं बना स्क्वाड का हिस्सा