चोकर्स साउथ अफ्रीका! 24 महीने में हारे 4 वर्ल्ड कप फाइनल, फिर टूटा चैंपियन बनने का सपना


South Africa

Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

South Africa lost Final against India in ICC U19 Women’s World Cup 2025: साउथ अफ्रीका क्रिकेट की सबसे बदकिस्मत टीम है। पिछले 2 सालों में साउथ अफ्रीका जितने फाइनल हारी है, उतने शायद ही किसी टीम ने हारे होंगे। यही वजह है कि इस टीम पर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है। पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसे मौके आए जब साउथ अफ्रीका के पास अपने माथे से चोकर्स का दाग मिटाने का शानदार मौका था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और फाइनल में हार का सिलसिला आज भी जारी है। साउथ अफ्रीका को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की टीम मलेशिया में खेले गए ICC U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई है। साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने फाइनल में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया। 

कब मिटेगा चोकर्स का ठप्पा 

फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए फाइनल के प्रेशर को नहीं झेल सकी और सिर्फ 82 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 83 रनों का लक्ष्य महज 11.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बार साबित कर दिया कि क्यों उन्हें चोकर्स कहा जाता है। यह पहली बार नहीं है जब T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अफ्रीकी टीम को हार मिली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 1 साल के भीतर खेले गए 4 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका पहुंची लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

2 साल में हारे 4 फाइनल

2023 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2024 में खेले गए मेन्स T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी साउथ अफ्रीका खिताब नहीं जीत सकी। फाइनल में टीम को टीम इंडिया से हार मिली। इसके बाद 2024 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार फिर साउथ अफ्रीका को हार का मुंह देखना पड़ा। इस बार अफ्रीकी टीम को न्यूजीलैंड ने हराया। और अब ICC U19 वूमेन्स वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हार मिली है। यानी पिछले 2 साल में साउथ अफ्रीका कुल मिलाकर अलग-अलग T20 वर्ल्ड कप के 4 फाइनल हार चुकी है, जो काफी चौंकाने वाला है। 

पिछले 4 T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन 

  • 2023 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में मिली हार
  • 2024 मेन्स T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में मिली हार
  • 2024 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप- फाइनल में मिली हार
  • 2025 महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप – फाइनल में मिली हार

 

Latest Cricket News





Source link

x