चौकी पर रुकवाया ट्रक, ड्राइवर की केबिन की पीछे मिला ‘खजाना’, देखकर पुलिस रह गई दंग

[ad_1]

वाराणसी. ‘पुष्पा’ फिल्म में तस्करी के नए-नए आइडिया लेकर हीरो चंदन की तस्करी करता है. ऐसा ही मामला वाराणसी में पुलिस के सामने आया जहां ट्रक के केबिन में 15 फीट का चादर बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी. तस्कर के साथ दो क्विटंल 44 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

वाराणसी की मिर्जामुराद थाने की पुलिस चेकिंग के दौरान एक ट्रक से ढाई क्विटंल अवैध गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार लगभग सवा एक करोड़ बताई जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग कर ट्रक समेत ड्राइवर को दबोच लिया. पकड़ा गया अभियुक्त पंकज शुक्ला उड़ीसा से ट्रक में गांजा लादकर कानपुर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने दबोच लिया. गांजा की तस्करी के लिए ट्रक में केबिन और डाला के बीच में प्लेट लगाकर लगभग 15 फीट चौड़ा डाले के फर्श में केबिन के ऊंचाई तक एक बॉक्स बनवाया हुआ है. उसी बॉक्स में ट्रक मालिक द्वारा उड़ीसा से एक अज्ञात व्यापारी से कम कीमत में गांजा खरीदकर पुलिस से बचने के लिए उस बॉक्स में डालकर कानपुर के गांजा व्यापारियों को बेच देते थे.

पुलिस अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है. वाराणसी पुलिस को इस गिरफ्तारी से बड़ी सफलता मिली है. गांजे की तस्करी में बड़े कारोबारियों का नाम सामने आया है. पुलिस जल्द ही उन तक पहुंचने के लिए आगे की कदम उठाएगी.

STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

डीएसपी मनीष शांडिल्य ने बताया, ‘वाराणसी में मादक पदार्थों के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें मिर्जामुराद थाना की पुलिस को सराहनीय सफलता मिली है. कल एक ट्रक आ रहा था, जिसमें गांजा छुपाकर लाया जा रहा था. ये ट्रक वाराणसी से कानपुर जा रहा था. खजूरी चौकी के पास ट्रक की जब तलाशी ली गई तो 244 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.22 करोड़ रुपये है. ड्राइवर पंकज शुक्ला, निवासी जिला उन्नाव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ड्राइवर की सीट के पीछे एक केबिन बनाया गया था. वहीं पर ये लोग उड़ीसा से गांजा छुपाकर लाते थे. गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में रखा गया था. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा रखी है.’

Tags: Bizarre news, UP news, Varanasi news

[ad_2]

Source link

x