छठ पूजा पर बना दुर्लभ संयोग….सूर्य की तरह चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत! अयोध्या के ज्योतिषी से जानें सब


अयोध्या: पूरे देश में धूमधाम के साथ छठ का महापर्व मनाया जा रहा है. छठ का आज तीसरा दिन है. आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय-खाय से होती है. इस चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है. इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है. सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पर इस साल ज्योतिष गणना के अनुसार बेहद शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. छठ के तीसरे दिन धन और वैभव के कारक ग्रह शुक्र गोचर भी कर चुके हैं. छठ पूजा के दिन शुक्र का गोचर राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालेगा.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस साल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ 7 नवंबर को पूरे देश में यानी कि आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शुक्र आज सुबह गुरु की राशि धनु में प्रवेश कर चुके है. ज्योतिष गणना के अनुसार आज सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र धनु राशि में 2 दिसंबर तक रहेंगे. यह गोचर 5 राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. शुक्र के छठ पूजा के दिन गोचर से लोगों की भौतिक सुविधाओं में इजाफा होगा और साथ ही धन, ऐश्‍वर्य के साथ सौंदर्य में वृद्धि होगी.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को शुक्र के गोचर से धन का लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी . इस राशि के जातकों राशि की प्रेम विवाह होने की पूरी संभावना है. इतना ही नहीं जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को सूर्य और शुक्र दोनों की कृपा प्राप्त होगी. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, नौकरी में लाभ मिलेगा, शुक्र का गोचर जातकों के गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाएगा. इस दौरान आप कोई लग्जरी सामान खरीदने में पैसे खर्च कर सकते हैं.

तुला राशि: तुला राशि के जातक को शुक्र के गोचर से लाभ होगा, कारोबार में तरक्की मिलेगी, पार्टनर से अच्छा व्यवहार होगा, बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह समय काफी अच्छा रहेगा, रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को कई तरह की खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. इस दौरान आप अपने व्यक्तित्व को निखारने का भी भरपूर प्रयास करेंगे. आर्थिक तौर पर यह अवधि आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है. इस दौरान आपके आय में भी वृद्धि होगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों की पुरानी समस्याएं दूर होंगी, करियर में अच्छा परिणाम मिलेगा, शादीशुदा लोगों को सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, नौकरी में प्रमोशन और मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है.

Tags: Astrology, Ayodhya News, Chhath Puja, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x