छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय कर्मचारियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, बिलासपुर में हड़ताल
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आगामी निकाय चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे परिवार सहित चुनाव के दिन मतदान से दूर रहेंगे. उनकी मांगें मुख्य रूप से समय पर वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, ठेका प्रथा की समाप्ति और अनुकंपा नियुक्ति जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित हैं.
नेहरू चौक पर तीन दिवसीय हड़ताल
कर्मचारियों ने बिलासपुर के नेहरू चौक पर तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. सभा में कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शासन को बार-बार पत्र लिख चुके हैं और सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
रायपुर, दुर्ग और बस्तर के कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल
बिलासपुर के अलावा, रायपुर, दुर्ग, बस्तर और अन्य जिलों के कर्मचारी भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. नव नियुक्त कर्मचारी संगठन ने राज्य प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर लगातार पत्राचार और विरोध प्रदर्शन किए हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में वेतन भुगतान में देरी, पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने, ठेका प्रथा को समाप्त करने और अनुकंपा नियुक्ति की बहाली शामिल हैं. उनका आरोप है कि इन मुद्दों पर सरकार की उपेक्षा के कारण उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है.
कर्मचारियों का यह विरोध आगामी निकाय चुनाव पर प्रभाव डाल सकता है और राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी मांगें पूरी न होने पर वे चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर अपने असंतोष को जताएंगे.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:44 IST