छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, जानें पिछले 5 साल के नतीजे – News18 हिंदी


CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की टॉप-10 सूची भी जारी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9 या 10 मई को जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 2 लाख 62 हजार बच्चे 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 10 मई को जारी हुआ था. जिसमें 12वीं में 79.96% और 10वीं में 75.5 बच्चे पास हुए थे.10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था.

टॉपर्स किए जाएंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नाम अलग-अलग जारी किये जायेंगे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का पिछले पांच साल का रिजल्ट

साल  कक्षा 10 कक्षा 12 
2019 68.20% 78.43%
2020 73.62% 78.59%
2021 शत-प्रतिशत 97.43%
2022 74.23% 79.30%
2023 75.05% 79.96%

ये भी पढ़ें 

Motivational Story: हादसे में गंवा दिया एक हाथ, ICSE बोर्ड में 92% के साथ बनीं स्कूल टॉपर, भयानक ट्रॉमा को दी मात

CISCE Result 2024: सीबीएसई की तर्ज पर सीआईएससीई बोर्ड ने भी लिया बड़ा फैसला, नहीं जारी की टॉपर लिस्ट, जानें क्यों

Tags: 12th results, Board Results, Chhattisgarh Board Results, Class 10th Results



Source link

x