छपरा, सीवान या थावे से जाना हो दिल्ली तो ट्रेन में कंफर्म कर लें टिकट, यह है टाइमिंग – News18 हिंदी
छपरा. होली के बाद से ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. इसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. ऐसे में अगर आप छपरा, सीवान और थावे से दिल्ली जाना या वहां से आना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि, वाराणसी रेल मंडल गाड़ी संख्या-05323/05324 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. जो छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. डीपीआरओ अशोक कुमार ने बताया है कि इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के 02, जनरल के 02, स्लीपर के 15, थर्ड एसी के 04 और सेकंड एसी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.
यह है छपरा से खुलने की टाइमिंग
गाड़ी संख्या-05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे और गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर रात 20.00 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
आनंद विहार से 22.30 बजे खुलेगी ट्रेन
जबकि, गाड़ी संख्या-05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे खुलेगी. इसके बाद गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे और सीवान से 16.15 बजे छूटकर शाम 17.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 24:53 IST