छपरा से जाना है कानपुर… लखनऊ और बाराबंकी? तो इस दिन से खुलेगी यह ट्रेन, देखें टाइमिंग 


विशाल कुमार/छपरा : छपरा से कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई जं जाना और आना आसान होगा. वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा इस गर्मी में हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01925/01926 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई जं से 24 अप्रैल से 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा छपरा से 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 10 फेरों के लिए चलाई जायेगी. इसकी जानकारी वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

जानिए छपरा आने का समय
09125 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-छपरा ग्रीष्मकालीन दैनिक विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 26 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 15.45 बजे, मोठ से 16.32 बजे, एट से 17.02 बजे, उरई से 17.25 बजे, कालपी से 17.57 बजे, पोखराया से 18.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 20.25 बजे, उन्नाव से 21.02 बजे, लखनऊ से 22.15 बजे, बाराबंकी से 23.02 बजे, बुढ़वल से 23.27 बजे, करनैलगंज से 23.59 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.45 बजे, मनकापुर से 01.32 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, गोरखपुर से 04.40 बजे, देवरिया सदर से 5.50 बजे, भटनी से 06.22 बजे तथा सीवान से 07.05 बजे छूटकर छपरा 08.45 बजे पहुंचेगी.

छपरा से खुलने का यह है समय
वापसी यात्रा में 01926 छपरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार कोे छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.15 बजे, भटनी से 14.02 बजे, देवरिया सदर से 14.35 बजे, गोरखपुर से 16.20 बजे, बस्ती से 17.40 बजे, मनकापुर से 19.02 बजे, गोण्डा से 21.00 बजे, करनैलगंज से 21.37 बजे, बुढ़वल से 22.04 बजे, बाराबंकी से 22.47 बजे, लखनऊ से 23.50 बजेप्रस्थान करेगी. दूसरे दिन उन्नाव से 01.07 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.25 बजे, पोखराया से 03.42 बजे, कालपी से 04.02 बजे, उरई से 04.32 बजे, एट से 05.17 बजे तथा मोठ से 05.52 बजे छूटकर वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.00 बजे पहुंचेगी.

कुल 22 कोच से यात्रा होगी आसान
गाड़ी के संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18



Source link

x