छपरा से भी चलाई जाएगी छठ पूजा विशेष गाड़ी, कई फेरों के लिए होगा ट्रेनों का संचालन
वाराणसी मंडल के छठ पर्व को लेकर पूजा विशेष गाड़ी कई फेरों में चलने का निर्णय लिया गया है. प्रवासी मजदूर काफी संख्या में घर लौटने लगे हैं. जिसके वजह से सभी स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष ट्रेन कई जोड़ी चलाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष ट्रेन कई फेरो के लिए भी चलाया जा रहा है.
चलाई जा रही विशेष गाड़ियां
06 नवम्बर, 2024 को 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14.15 बजे चलाई जायेगी.
जबकि 06 नवंबर, 2024 को 05298 छपरा-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, छपरा से 15.20 बजे चलाई जायेगी. वहीं 06 नवम्बर, 2024 को 05109 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, छपरा से 17.45 बजे चलाई जायेगी. इसी तरह 06 नवम्बर, 2024 को 02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 23.00 बजे चलाई जायेगी. जबकि 06 नवम्बर, 2024 को 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 12.50 बजे पहुंचेगी. वहीं 06 नवम्बर, 2024 को 05186 यशवंतपुर-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी.
वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है. प्रमुख स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. जिसमें उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सिटिंग एरिया, सी.सी.टी.वी. कैमरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर काफी भीड़ हो रहा है. जिसको लेकर विशेष तैयारी किया गया है, और सभी बिंदुओं पर यात्रियों की सुविधा के लिए नजर रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ हो रहा है. जिसको लेकर एक ही ट्रेन को कई फेरे में भी चलाया जा रहा है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 23:26 IST