छुट्टियों में बच्चे अधिक समय तक देख रहे मोबाइल, आंखों में एलर्जी और सिरदर्द का हो रहे शिकार


जोधपुर : जोधपुर शहर जो कि सूर्यनगरी के रूप में अपनी पहचान रखता है क्योंकि गर्मियों के दिनों में यहां सूरज की तपन कुछ ज्यादा ही रहती है इस में गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही अब आंखों की बीमारियों से संबंधित मरीज भी बढ़ने लगे हैं. खास तौर पर स्कूलों की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्क्रीन टाइम भी बढ़ चुका है इसके चलते भी इन दिनों जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की ओपीडी में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है.

खाली समय में घंटों मोबाइल चलाने की वजह से बच्चों की आंखों से संबंधित समस्याएं भी सामने आ रही है. ऐसे में बात करे तो ऐसे में एक्सपर्ट की मानें तो वह बच्चों के परिजनों को यही सलाह दे रहे हैं कि वह बच्चो का ध्यान रखें ताकि उनको आंखों सबंधित किसी तरह को समस्या देखने को नहीं मिले.

पेरेंट्स को रखनी चाहिए सावधानी
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौहान ने कहा कि मार्च अप्रैल माह में स्कूलों के एग्जाम खत्म होने के बाद इन दिनों बच्चों की छुट्टियां हो चली है. ऐसे में खाली समय में बच्चे मोबाइल को अधिक इस्तेमाल ले रहे हैं. इसकी वजह से उनका स्क्रीन टाइम बढ़ गया है. स्क्रीन टाइम अधिक बढ़ना बच्चों के आंखों की सुरक्षा के लिए से भी खतरनाक हो सकता है. इससे बचाव के लिए पेरेंट्स को सावधानियां रखनी चाहिए.

बच्चों को कराए आउटडोर एक्टिविटी
डॉक्टर सारिका गौड़ की मानें तो गर्मी की छुट्टियों में फोन के इस्तेमाल की वजह से बच्चों के अंदर आंखों में दर्द आंखों में एलर्जी और सर दर्द की शिकायत भी सामने आ रही हैं. चेक करने पर पाया गया कि कुछ बच्चे 5 से 6 घंटे या उससे भी अधिक समय मोबाइल को दे रहे हैं. इसकी वजह से उनके व्यवहार में भी परिवर्तन आ रहा है. इसलिए सभी पेरेंट्स बच्चों से आउटडोर एक्टिविटी करवाएं, उनके हाथ में जितना कम हो सकें उतना मोबाइल दें. आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सबंधित नेत्ररोग चिकित्सक को ही दिखाए बिना चिकित्सक की सलाह के मेडिकल को दुकान से दवाई नही ले और आंखों की जांच अवश्य कराएं.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news



Source link

x