छोटी सी गलती और खत्म हो गए सपने, यमुना नदी में डूबे 2 भाई, गोताखोर कर रहे तलाश


करनाल. हरियाणा करनाल के मंगलौरा गांव के पास यूपी बॉर्डर पर यमुना नदी में 2 बच्चे डूब गए.  दोनों सगे भाई हैं. करनाल के तरावड़ी का रहने वाला परिवार गाड़ी में घूमने के लिए आया था. इस दौरान मंगलौरा पुल के नीचे यमुना नदी के नजदीक चला गया. माता-पिता और बच्ची खड़े होकर नदी को देख रहे थे. इसी दौरान उनके दोनों लड़के नदी में नहाने के लिए चले गए. नदी की गहराई काफी ज्यादा थी और देखते ही देखते वो यमुना में समा गए. पिता ने नदी के अंदर जाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच्चे डूब गए. माता-पिता और बहन की आंखों के सामने दोनों भाइयों को यमुना नदी अपने आगोश में ले लिया.

बड़े भाई सागर का एडमिशन आईआईटी मद्रास में हुआ था. वह छुट्टी पर घर आया था. उसका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनना था. छोटा भाई सुशांत दसवीं में पढ़ रहा था, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही ने दोनों भाई को हादसे का शिकार बन गए. सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग पहुंचे. इतना ही नहीं गोताखोरों को बुलाया गया और दोनों भाइयों को ढूंढा गया, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

इलाका यूपी पुलिस का भी पड़ता था, इसलिए हरियाणा और यूपी, दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों के बारे में कुछ नहीं पता चला. अब दोबारा से रविवार को एक बार फिर से दोनों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा. एकादशी वाले दिन भी एक बच्चे की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई थी. ऐसे हादसे अकसर गर्मियों में काफी देखने को मिलते हैं.

आपके शहर से (करनाल)

Tags: Haryana police, Karnal crime news



Source link

x