छोटे बच्चों में दिखें ऐसे संकेत तो हो जाएं सावधान, तुंरत ले जाएं डॉक्टर से पास, लापरवाही पड़ेगी भारी!


Serious Symptoms In Children: हम जो भी खाते हैं, उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना इसमें जन्मजात बच्चों को करना पड़ रहा है, क्योंकि जिस तरीके से ग्रोथ होनी चाहिए वो नहीं होती. इससे बच्चो में सुनने, बोलने और देखने के साथ साथ चलने की क्षमता प्रभावित होती है.ऐसे में अगर आपका बच्चा भी ढाई साल तक इन सभी परेशानियों से जूझ रहा है, तो बिना देरी करें एक्सपर्ट को दिखाएं. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए फेलोशिप डेवलपमेंट एंड बिहेवियर पीडियाट्रिक्स एक्सपर्ट डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने इस बारे में विस्तार से बताया.

बच्चों के इलाज में कभी न करें देरी
डॉक्टर आस्था अग्रवाल के अनुसार अभिभावक अपने बच्चों की इस तरह की समस्याओं को लेकर अब उनके पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि देखा जाता है कि अगर बच्चा चलने या बोलने में देरी करता है, तो कुछ लोग पहले के उदाहरण देते हुए कहते हैं कि घर में पहले वह भी ऐसे बच्चे करते थे. लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के उदाहरण आज के समय में बच्चों के लिए काफी गंभीर है. क्योंकि समय पर सही उपचार न मिल पाने के संबंधित बच्चों के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. जो कई बार जीवन भर रहती हैं. ऐसे में बिना देरी करे इसका ट्रीटमेंट करा जाए. तो बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – नन्हे-से ये बीज करते हैं बहुत तिकड़म…डायबिटीज से लेकर ब्लड शुगर तक को करे ठीक, पाचन शक्ति के लिए भी फायदेमंद

बच्चों की एक्टिविटी पर करें फोकस
डॉक्टर आस्था अग्रवाल बताती हैं कि बच्चा जन्म के 2 महीने बाद ही आपको एक्टिविटी करते हुए दिखाई देगा. जब अभिभावक बच्चों को किसी नाम से पुकारते हैं, तो बच्चा उसमें स्माइल सहित अन्य प्रकार की गतिविधियां करते हुए दिखाई देता है. इससे यह पता चलता है कि बच्चे की सुनने देखने की क्षमता काफी बेहतर है. इसी के साथ-साथ धीरे-धीरे जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है. वह बोलने का भी प्रयास करता है. हालांकि कि अगर इन सभी तरह के प्रयास बच्चा ढाई साल तक ना करें, तो वह एक गंभीर संकट हो सकते हैं. ऐसे में बच्चों की गतिविधि पर फोकस करते हुए इस तरह की कोई भी समस्या हो तो तुरंत संबंधित एक्सपर्ट को दिखाएं.

Tags: Health tips, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

x