जंगल से गुजर रहा था शख्स, रास्ते में नजर आई कबाड़ फ्रिज, खोलकर देखा तो छूटने लगा पसीना!
Last Updated:
अमेरिका के न्यूजर्सी में एक जंगल से एक शख्स गुजर रहा था. उसे वहां पुरानी फ्रिज नजर आई. शख्स ने उत्सुकता के कारण फ्रिज को खोलकर देखा. अंदर उसे जो नजर आया, वो देखकर उसके पसीने छूटने लगे और उसने फौरन पुलिस को बुला…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- न्यूजर्सी के जंगल में मिला महिला का शव
- शव एक फ्रिज में बंद मिला, बॉयफ्रेंड पर शक
- पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
सोचिए आप किसी सुनसान, जंगली रास्ते से गुजर रहे हों और अचानक आपको कोई ऐसी चीज नजर आ जाए, जिसका उस स्थान पर कोई काम नहीं, जो उस स्थान पर बहुत अटपटी लगती है. तो ऐसे में आप क्या करेंगे? बेशक आप उस चीज को देखेंगे-परखेंगे, जांच करेंगे कि आखिर वो चीज वहां पर क्यों है! ऐसा ही कुछ अमेरिका में एक शख्स के साथ हाल ही में हुआ. वो एक जंगली रास्ते से गुजर रहा था. तभी उसे रास्ते में एक कबाड़ हो चुकी फ्रिज नजर आई. अब जंगल में फ्रिज (Man found fridge in forest) दिख जाना अपने आप शक पैदा कर देगा, क्योंकि ऐसे स्थान पर फ्रिज एक अटपटी चीज लगेगी. शख्स ने उत्सुकता के कारण फ्रिज को खोलकर देखा. अंदर उसे जो नजर आया, वो देखकर उसके पसीने छूटने लगे और उसने फौरन पुलिस को बुलाया.
अपनी बेटियों के साथ लौरा.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार जॉन टायरेल न्यूजर्सी के केप मे में मौजूद बेलप्लेन स्टेट फॉरेस्ट से 22 दिसंबर को गुजर रहे थे. जब उन्होंने एक पुरानी फ्रिज को देखा. जैसे ही उन्होंने उस फ्रिज को खोला, उसके अंदर उन्हें एक सड़ी हुई लाश मिली. फौरन उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने लाश की छानबीन की और दो दिन बाद लाश के गहने और टैटू से पता चला कि वो एक गुमशुदा महिला की लाश है जो एक मां भी है.
लौरा और क्रिस्टफर.
जंगल में मिला फ्रिज
उस महिला का नाम लौरा ह्यूज था जो 50 साल की थी. उसका शरीर एक स्लीपिंग बैग में बंधा था और कालीन-योगा बैट से उसे ढका गया था. डेली मेल के अनुसार उसके 45 वर्षीय बॉयफ्रेंड क्रिस्टफर ब्लेविन्स ने उसकी लाश को जंगल में पिछले साल 24 जुलाई को ठिकाने लगाया था. उसके बाद 2 अगस्त को राज्य का बॉर्डर पार कर टेक्सास भाग निकला था. जुलाई में ही शख्स को सीसीटीवी कैमरे में फ्रिज जैसी कोई चीज ले जाते देखा गया था. फिर वो मेक्सिको भाग निकला था. उसने पुलिस को बताया था कि वो डर गया था क्योंकि न्यूजर्सी में एक बार के अंदर उसकी किसी व्यक्ति से लड़ाई हो गई थी और शायद वो व्यक्ति उस झगड़े में मर गया था. क्रिस्टफर को पुलिस ने छोड़ दिया था और लौरा का 4 महीनों तक कुछ पता नहीं चला था.
क्रिस्टफर की तलाश में है पुलिस
क्रिस्टफर का लौरा की मौत से कोई कनेक्शन नहीं स्थापित हो पा रहा था. पर जब जॉन को फ्रिज मिली, तब पुलिस ने जल्द ही क्रिस्टफर को सस्पेक्ट बना लिया. जब क्रिस्टफर के मकान की तलाशी ली गई, तो उसमें से नीली पट्टियां, बंदूक, और कई अन्य सबूत मिले, जिससे पता चला कि उसने ही अपनी गर्लफ्रेंड की बॉडी को जंगल में फेंका था. पर क्रिस्टफर अभी भी फरार ही है. पुलिस उसकी तलाश में है. पुलिस ने फेसबुक पर लौरा की फोटो शेयर कर क्रिस्टफर के बारे में लोगों से पूछा है. लौरा का एक पति था जिससे उसकी दो बेटियां हैं पर दोनों का तलाक हो गया था.
January 21, 2025, 09:11 IST