जज के सामने ‘रो’ पड़े आरोपी, 5 मिनट बाद… राजकोट अग्निकांड में पुलिस का दावा, 14 दिन की रिमांड पर भेजा


नई दिल्‍ली. गुजरात के राजकोट में ‘गेम जोन’ में लगी आग के सिलसिले में सोमवार देर रात पुलिस ने मामले के चौथे आरोपी धवल ठक्‍कर को अरेस्‍ट कर लिया. इससे पहले गिरफ्तार तीन आरोपियों को जिला अदालत ने 14 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया. इस हादसे में 10 बच्‍चों सहित कुल 32 लोगों की जान चली गई थी. स्‍पेशल पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर तुषार गोकानी ने कहा कि स्‍पेशल ज्‍यूडिशियल मजिस्‍ट्रेट बी.पी. ठाकर की अदालत ने युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को दो सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. गोकानी ने कहा, ‘‘14 दिन की रिमांड का मुख्य आधार यह था कि गिरफ्तार आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनसे जो भी सवाल पूछे जाते हैं, वे उनका गोलमोल जवाब दे रहे हैं.’’

अभियोजन पक्ष ने अदालत को यह भी बताया कि मामले के अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. गोकानी ने कहा कि जब कुछ दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो आरोपियों ने दावा किया कि वे आग में जल गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अदालत को बताया कि मुख्य आरोपी फरार हैं और गिरफ्तार आरोपी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें:- बिभव की कोई भी दलील नहीं आई काम… जज ने स्‍वाति मालीवाल मारपीट मामले में खारिज की जमानत याचिका

जज के सामने ड्रामा …
स्‍पेशल पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर ने कहा कि आरोपी सोलंकी ने अदालत के सामने यह व्यक्त करने के लिए दिखावा करने की कोशिश की कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्हें पछतावा है. उन्होंने कहा, ‘‘जब वह अदालत में दाखिल हुए, तो उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि उन्हें घटना पर पछतावा है और सभी को लगा कि वह रो रहे हैं. पांच मिनट के बाद, वह हंस रहे थे और अदालत में बहस कर रहे थे.’’ राजकोट में 25 मई को ‘गेम जोन’ में आग लगने से 10 बच्‍चों सहित 32 लोगों की मौत हो गई थी. ‘टीआरपी गेम जोन’ के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य प्रासंगिक प्रावधानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Tags: Gujarat Rajkot, Rajkot news



Source link

x