जनता दरबार में मंत्री विज का सख्त अंदाज़! जनता की सुनी शिकायत, जानकारी मांगने पर अधिकारी हक्का-बक्का



HYP 4828865 1733151806239 1 जनता दरबार में मंत्री विज का सख्त अंदाज़! जनता की सुनी शिकायत, जानकारी मांगने पर अधिकारी हक्का-बक्का

अंबाला. अंबाला में गब्बर के जनता दरबार का हर किसी को इंतज़ार रहता है, क्योंकि फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है. यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है और लोग विज के फैसलों से काफी खुश भी नजर आते हैं.

आज भी हरियाणा के परिवहन व बिजली, श्रममंत्री अनिल विज का जनता दरबार अंबाला छावनी स्थित PWD रेस्ट हाउस में लगा. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. वहीं जनता दरबार में अनिल विज ने लोगों की समस्याओं को सुन, मौके पर ही अधिकारियों को समाधान करने का आदेश दिया.

शुलभ शौचालय पर लगे ताला पर अधिकारी जवाब तलब
जनता दरबार में सरकारी सुलभ शौचालय संबंधित एक शिकायत पहुंची जिसमें नए शौचालय में ताला लगे होने की बात सामने आई. जिस पर अनिल विज नगर परिषद के अधिकारियों को अपने अलग अंदाज में समझाते हुए नजर आए. वही इस दौरान अधिकारियों से अनिल विज यह पूछते हुए नजर आए की यह शौचालय में ताला क्यों लगा हुआ है बताओ? इस दौरान नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर का कहना था कि शौचालय नया बना है और उसमें काम चल रहा है. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी को अपने अलग अंदाज में यह तक कह दिया कि मुझे अंबाला के सभी सुलभ शौचालय साफ सुथरे चाहिए.

अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस तरीके से बस स्टैंड के सभी सुलभ शौचालय साफ सुथरा दिखाई देते हैं उसी प्रकार अंबाला के हर एरिया के सुलभ शौचालय साफ दिखाई देने चाहिए. इस दौरान मौके पर पहुंचे लोग भी काफी संतुष्ट नजर आए क्योंकि उनके एरिया के सुलभ शौचालय में काफी दिनों से ताला लगा हुआ था, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी. वही जनता दरबार में विज  कई और समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगाई और लोगों की समस्याओं को ठीक करने के भी आदेश दिए.

Tags: Ambala news, Government of Haryana, Haryana news, Local18



Source link

x