जनरल टिकट है तो स्टेशन पर केवल इतनी देर बैठने की अनुमति, ज्यादा टाइम होने पर कर दिए जाएंगे बाहर, क्यों है ये नियम?



station 06 18 जनरल टिकट है तो स्टेशन पर केवल इतनी देर बैठने की अनुमति, ज्यादा टाइम होने पर कर दिए जाएंगे बाहर, क्यों है ये नियम?

हाइलाइट्स

अधिकतम समय सीमा 3 घंटे की होती है.
यह स्टेशन के प्रकार पर निर्भर करता है.
यह समय सीमा अनारक्षित टिकट के लिए होती है.

नई दिल्ली. अगर आप रेलवे स्टेशन पर आराम से बैठे हों और अचानक आपसे कोई पुलिस वाला आकर कहे कि आप यहां नहीं बैठ सकते तो सबसे पहले आप उसे अपनी टिकट दिखाने की कोशिश करेंगे. लेकिन तब क्या हो जब आपके पास टिकट देखने के बावजूद पुलिसकर्मी आपको वहां से जाने के लिए कहने लगे और ऐसा नहीं करने पर आप पर जुर्माना लगाने की बात करे. आपको यही लगेगा कि आपके साथ अन्याय हो रहा है. हालांकि, ऐसा नहीं है. रेलकर्मी तब भी अपना काम ही कर रहा है.

रेलकर्मी अगर आपकी टिकट देखने के बावजूद आपको वहां से जाने के लिए कहता है तो इसके 2 कारण हो सकते हैं. पहला यह कि आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट थी जिसकी वैलिडिटी समाप्त हो गई. दूसरा कारण उस सूरत में लागू होता है जब आपके पास किसी पैसेंजर ट्रेन की जनरल टिकट या फिर किसी लोकल ट्रेन की टिकट है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इन टिकटों को लेकर भी स्टेशन पर बैठने का एक टाइम फिक्स है.

ये भी पढ़ें- बिल्डिंग के बीच से गुजरती, सीधे घरों तक छोड़ती ये रेल, तकनीक ऐसी कि इंजन और हॉर्न की आवाज कानों तक नहीं आती

कितना टाइम कर सकते हैं वेट
यह निर्भर करता है कि आप किस तरह के स्टेशन पर बैठे हैं. मान लीजिए कि आपके पास जनरल या लोकल ट्रेन का टिकट है लेकिन वहां से गुजरने वाली ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम है. ऐसे में आप उस टिकट पर स्टेशन में 3 घंटे तक बैठे रह सकते हैं. 3 घंटे से ज्यादा बैठने पर आपको वहां से जाने के लिए कहा जाएगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर रेलवे अधिनियम के तहत वाजिब जुर्माना लगा दिया जाएगा.

वहीं, अगर आप किसी ऐसे स्टेशन पर हैं जो मुख्य लाइन पर है और वहां ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी काफी अच्छी है तो आप 1 घंटे तक ही स्टेशन पर बैठे रह सकते हैं. इससे ज्यादा देर होने पर आपको वहां से बाहर जाने के लिए कहा जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुगलसराय या हावड़ा इस तरह के स्टेशन हैं. ऐसा नियम इसलिए बनाया गया है ताकि स्टेशन पर बेवजह की भीड़ बहुत ज्यादा न हो और अन्य यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े. बड़े स्टेशनों पर जहां ट्रेन जल्दी-जल्दी आती हैं वहां भीड़ भी तेजी से बढ़ती है इसलिए वहां का अधिकतम समय 1 घंटा ही रखा गया है.

प्लेटफॉर्म टिकट
इसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी होगी. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट पर आप केवल 2 घंटे तक ही स्टेशन के अंदर रह सकते हैं. अगर वैलडिटी एक्सपायर होने के बाद आपको टीसी ने स्टेशन से बाहर जाते पकड़ा तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Railway Knowledge, Train ticket



Source link

x