जब एक्ट्रेस नहीं बनी थीं दीपिका पादुकोण तब भी किसी स्टार से कम नहीं था अंदाज, पुराना वीडियो देख कहेंगे ये पैदा ही हीरोइन बनने के लिए हुई हैं


जब एक्ट्रेस नहीं बनी थीं दीपिका पादुकोण तब भी किसी स्टार से कम नहीं था अंदाज, पुराना वीडियो देख कहेंगे ये पैदा ही हीरोइन बनने के लिए हुई हैं

दीपिका पादुकोण का पुराना टीवी कमर्शियल वायरल


नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की ओम शांति ओम (2007) से शांतिप्रिया के किरदार से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया. यह एक डबल रोल था जिसका मतलब था कि फैन्स को उनसे दोगुना प्यार हो गया! लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर आने और एक्टर बनने से पहले दीपिका एक प्रोफेशनल मॉडल थीं. उन्होंने कई ऐड्स में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. पिछले कुछ सालों में वह देश के मल्टी टैलेंटेड सितारों में से एक बन गई हैं जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में की हैं. हालांकि आज (22 दिसंबर) सुबह इंटरनेट पर दीपिका का एक पुराना टीवी कमर्शियल वायरल होने लगा. इसे उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले शूट किया गया था.

यह टीवी कमर्शियल महिलाओं के कपड़ों के चेन्नई स्थित रिटेलर ब्रांड के लिए शूट किया गया था. क्लिप में हम दीपिका को एक नई दुल्हन के लुक में एक नए घर में एंट्री करते हुए देखते हैं. वह शादी के बाद अपने नए जीवन की तलाश करती हैं लेकिन हर कदम पर उसे अपनी माँ और उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों की याद आती है. इस कमर्शियल के आखिर में दीपिका के पति उनकी मां को घर लाकर उन्हें सरप्राइज देते हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है क्योंकि उनके चेहरे के डिंपल भी साफ दिख रहे हैं. यह एक दूसरे विज्ञापन का सीक्वल था जिसमें दीपिका को एक मॉडर्न महिला के रोल में दिखाया गया था जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को नहीं भूली है.

Found Deepika’s old Malayalam ad on YT🤩
byu/Top_Intern_867 inBollyBlindsNGossip

खैर फैन्स दीपिका की 20 की उम्र में उनकी सुंदरता और मासूमियत को देख तारीफ करते नहीं थक रहे. Reddit थ्रेड के तहत इसी पर चर्चा करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया, “20 की उम्र में उनके बारे में बस एक बात… बस इतनी मासूम कि आप उनसे अपनी आंखें नहीं हटा सकते.” जबकि एक फैन ने बताया, “उस समय उनमें बहुत मासूमियत थी.” एक कमेंट में लिखा था, “प्यारा और बहुत प्यारा”. जबकि एक ने लिखा, “वह चेहरा 🤩 मुझे याद है कि मैं कोलगेट के उस ऐड में उनके अट्रैक्टिव लुक से हैरान था. वह इतनी अनोखी सुंदर थीं! और फिर वह लिवाइस का ऐड.”

आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के अलावा, दीपिका रणवीर सिंह के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. इस साल इनकी जिंदगी में एक बच्ची आई और दोनों मम्मी-पापा बनने का अपना सफर इंजॉय कर रहे हैं.





Source link

x