‘जब तक आ नहीं जाती…’ बिजली के खंबे से आशिक की अजीब डिमांड, प्रेमिका करती रही मिन्नतें..और फिर
[ad_1]
अम्बेडकर नगर. शोले फिल्म में एक सीन था जिसमें हीरो पानी की टंकी पर चढ़कर हीरोइन से शादी कराने की बात करता है. लोग उसे मनाते हैं. हीरोइन भी आती है और हामी भरती है. अम्बेडकरनगर में भी एक ऐसा ही सीन देखने को मिला. जब एक सिरफिरा आशिक हाई टेंशन पोल पर चढ़ गया. उसने घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. उसे नीचे उतारने के लिए गांव वालों के साथ उसकी प्रेमिका भी गुहार लगाती रही.
पूरा मामला यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना इलाके का है. जहां बुधवार को एक हाइटेंशन पोल पर अंकुश गुप्ता नाम का युवक चढ़ गया. उसे हाईटेंशन पोल पर चढ़ा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. एक लड़की भी पहुंची जिसके बारे में बताया गया कि वह पोल पर चढ़े अंकुश गुप्ता की प्रेमिका है. सभी अंकुश से नीचे उतरने के लिए कहने लगे, लेकिन वह नीचे नहीं उतर रहा था.
लोगों से कहा जब तक यहां मीडिया नहीं आएगी वह नीचे नहीं उतरेगा. घंटों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पुलिस ने काकी प्रयास किया कि वह नीचे उतर आए, लेकिन उसे उतार नहीं सके. यहां तक कि उसकी प्रेमिका ने भी उससे नीचे उतरने की मनुहार किया, लेकिन वह नीचे नहीं आया. जब वहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे तब जाकर अंकुश नीचे उतरा. उसने मीडिया को दिए बयान में बताया कि वह प्रेमिका के पिता से बात करने के लिए उसके घर गया था.
यह भी पढ़ेंः ‘गद्दार…आतंकवादी…जूता…’ आकाश आनंद को किस बयान की सजा, बुआ मायावती ने क्या इस वजह से लिया एक्शन!
प्रेमिका के पिता ने उसे बहुत मारा पीटा और उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. चार-पांच दिनों तक हमको थाने में रखा. वहां न ठीक से खाना नहीं मिलता, हमेशा मेंटली टार्चर करते रहते हैं. मारते हैं, गन्दी-गन्दी बातें करते हैं. हमारे पिता को भी थाने बुलाकर मारा गया. हम दोनों बालिग हैं शिव बाबा में शादी कर लिए हैं. कोर्ट में भी हमारा बयान भी दर्ज हुआ है. जिसमें इन्होंने हमारे पक्ष में बयान दिया है. हम चाहते हैं कि हम दोनों बिना किसी प्रॉब्लम के रहें हमें किसी से कोई झगड़ा लड़ाई नहीं चाहिए.

मामले में अम्बेडकर नगर एसपी डॉ कौस्तुभ युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है. लड़की को बरामद किया गया था. यह युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़कर इस बात पर आपत्ति की जा रही थी कि उसके खिलाफ कोई विधिक कार्रवाई न की जाय. लड़की से उसकी शादी करा दी जाए. उसे उतार लिया गया है.
Tags: Ambedkar Nagar News, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 15:48 IST
[ad_2]
Source link