जब ‘दुश्मनी’ भुलाकर साथ आए अमिताभ बच्चन और कादर खान, रेखा की आवाज ने बिखेरा जादू, सुपरहिट है फिल्म
मुंबई. ‘कादर खान के निधन की खबर मिली, तभी से मेरा मन बेहद दुखी है. एक बेहद जहीन कलाकार और स्टेज आर्टिस्ट के साथ एक बेहतरीन लेखक का जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है. एक बेहद सफल फिल्म निर्माता और एक बेहतरीन व्यक्ति और शानदार मेथमेटिशियन थे कादर खान’. ये शब्द कादर खान के निधन पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहे थे. अमिताभ बच्चन और कादर खान दोनों ही लंबे समय तक दोस्त रहे.
अमिताभ को बस के किराए के लिए पैसे देते थे कादर खान!
अमिताभ बच्चन के स्ट्रगलिंग दौर में कादर खान ही उन्हें बस के किराए के लिए पैसे देकर मदद किया करते थे. कादर खान और अमिताभ बच्चन ने ‘परवरिश’, ‘सुहाग’, ‘धरमवीर’, ‘अमर अकबर एंथॉनी’, ‘नसीब’, ‘कुली’ और ‘देशप्रेमी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन दोनों की दोस्ती में उस वक्त दरार आ गई जब कादर खान ने अमिताभ बच्चन को सर बोलने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों ही सितारों में ऐसी खटास आई कि दोनों ने कई साल तक बात नहीं की.
कादर खान ने बताई थी दोस्ती टूटने की वजह
इसके बारे में खुद कादर खान ने बताया था, ‘मैं अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म कर रहा था. 80 का दशक था और अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन चुके थे. फिल्म के डायरेक्टर साउथ इंडस्ट्री से आते थे. सेट पर सभी अमिताभ बच्चन को सर बुलाया करते थे. लेकिन मैंने अमिताभ के साथ लंबे समय तक काम किया था और हम अच्छे दोस्त भी बन गए थे. जब मैंने सेट पर अमिताभ को अमित के नाम से बुलाया तो फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे कहा कि आप उन्हें सरजी बुलाया करिए. लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. उसके बाद से अमिताभ बच्चन ने भी मुझसे बात नहीं की और मैंने भी उनसे बात करना ठीक नहीं समझा.’ कादर खान ने इसको लेकर कहा, ‘हम अपने दोस्त या फिर भाई को सरजी नहीं बुलाते, फिर चाहे वो कुछ भी बन जाएं. मैं ऐसे ही सोचता था. इसलिए मैंने उन्हें सरजी बुलाने से इंकार कर दिया था.’
दुश्मनी भुलाकर साथ आए और कमाल कर दिया
दोनों की दोस्ती में पड़ी दरार करीब डेढ़ दशक तक जारी रही. लेकिन एक बार फिर दोनों की जोड़ी साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम में नजर आई. इस फिल्म में सुपरस्टार रेखा की आवाज ने भी जादू बिखेरा. फिल्म में रेखा ने सौंदर्या और जयाशुदा के लिए अपनी आवाज भी दी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म में कादर खान ने रिटायर्ड फौजी मेजर रंजीत सिंह का किरदार निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
सुपरहिट रही थी मूवी
महज 7 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 11 करोड़ 42 लाख रुपयों की कमाई की थी. वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 12 करोड़ रुपयों से ज्यादा की रही थी. कादर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इससे पहले कादर खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कई फिल्मों में शानदार डायलॉग्स भी लिखे हैं. जिनमें नसीब और कुली जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को आम आदमी का हीरो बनाया था.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Kader Khan, Rekha
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 16:43 IST