जब नए साल के जश्न में डूबा था हिंदुस्तान, पाकिस्तान में ओटीटी पर खूब देखी जा रही थीं भाईजान की ये फिल्में



नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया बहुत ही मजेदार है. यहां पर ये मायने नहीं रखता कि क्या नया है और क्या पुराना. यहां मायने रखता है तो सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. तभी तो जब पूरा हिंदुस्तान नए साल के जश्न में डूबा था, उस समय पाकिस्तान में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसा देखा जा रहा था, जिसका नई फिल्मों या वेब सीरीज से कोई लेना देना नहीं था. हम बात कर रहे हैं 1 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही वेब सीरीज और फिल्मों की. आइए जानते हैं नए साल के दिन पाकिस्तान में किन फिल्मों और वेब सीरीज को देखा गया.

Latest and Breaking News on NDTV

नेटफ्लिक्स की 1 जनवरी, 2025 की पाकिस्तान में देखी गई दस फिल्में हैं: पहले नंबर पर भूल भुलैया 3, दूसरे पर लैला मजनूं, तीसरे पर रेस 3, चौथे पर वीरे दी वेडिंग, पांचवें पर लकी भास्कर, छटे पर कैरी ऑन. सातवें पर जिगरी, आठवें पर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, नौवें पर सिकंदर का मुकद्दर और दसवें पर भारत है. इस तरह सलमान खान की दो फिल्में रेस 3 और भारत को पाकिस्तान में अचानक खूब देखा गया. दिलचस्प यह है कि ये दोनों ही फिल्में सलमान खान की कमजोर फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती हैं. लेकिन न्यू ईयर 2025 के दिन इनकी पाकिस्तान में खूब डिमांड रही और नेटफ्लिक्स पर जमकर देखी गईं.

Latest and Breaking News on NDTV

नेटफ्लिक्स पर पहली जनवरी 2025 को देखी गई टॉप 10 वेब सीरीज में पहले नंबर पर स्क्विड गेम, दूसरे पर मिसमैच्ड, तीसरे पर ला पाल्मा, चौथे पर व्हेन द फोन रिंग्स, पांचवें पर ब्लैक डव्स, छटे पर ये काली काली आंखें, सातवें पर एलिस इन वंडरलैंड, आठवें पर मनी हीस्ट, नौवें पर आईसी 814 द कंधार हाइजैक और दसवें पर है जमताड़ा.





Source link

x