जमुई वाले गोलू का गजब ‘गोलमाल’, वायरल वीडियो ने पुलिस को भी किया हैरान, अब होगा एक्शन
जमुई:- गांव समाज में अपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि पुलिस वाले की ना दोस्ती अच्छी और ना दुश्मनी. लेकिन दोस्तों के बीच अपनी ठसक बरकरार रखने तथा सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने के चक्कर में एक युवक को पुलिस से नजदीकी बनाने की ऐसी सूझी कि उसने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद वह माफी मांगता फिर रहा है. थाना में जहां पुलिस वाले रहा करते हैं, वहां जाकर पुलिस वालों की नजरों से बचकर इस युवक ने कुछ ऐसा किया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फिर अब उसके बाद माफी भी मांग रहा है. मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का है, जहां के एक युवक ने थाना परिसर में जाकर रील बनाई. रील जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब इसकी चर्चा होने लगी और अब युवक माफी मांग रहा है.
युवक ने थाना में जाकर बनाई रील
जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक गोलू कुमार ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए थाना परिसर में कुछ ऐसा किया कि वह वायरल हो गया है. गोलू ने अपने इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग रील बनाकर पोस्ट किया. दोनों ही रील उसने गिद्धौर थाना परिसर में बनाया है. पहले रील में दिख रहा है कि वह थाना परिसर से पूरी अकड़ के साथ बाहर निकलता है, और वहां रखे गए थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ जाता है. जबकि दूसरे वीडियो में वह थाना के बाहर से आता है, वहां बैठे पुलिसकर्मी को सलाम करता है और फिर वहीं रखी कुर्सी पर बैठ जाता है. दोनों रील बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब इस मामले में गोलू कुमार ने कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई थी और वह अब इससे के लिए माफी भी मांग रहा है. उसने कहा कि गलती की माफी मांगने पर उसे माफ कर दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई बिहार में ठंड, सिंगल डिजिट में पहुंचा तापमान, आगे ऐसा मौसम
एक महीने जेल की सजा काट कर आया है युवक
गोलू कुमार एक मामले में एक महीने जेल की सजा भी काटकर आया है. गोलू कुमार गिद्धौर बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है और सरस्वती पूजा के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई थी. इस मामले में गोलू के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. सरस्वती पूजा के बाद गोलू जेल की सजा से काटकर बाहर आया था और इसी दौरान उसने रील बनाया. युवक ने बताया कि यह रील सरस्वती पूजा के आसपास का ही है और इसके लिए वह काफी क्षमा प्रार्थी है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद जब इस मामले में गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:28 IST