जमुई होकर गुजरेगी तीन समर स्पेशल ट्रेन, दिल्ली और लखनऊ के साथ जयपुर जाना हुआ आसान
गुलशन कश्यप/जमुई : रेलवे ने गर्मी के मौसम में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने तीन नए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसके जरिए आप एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे. गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है और उन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए लोगों को टिकट के लिए वेटिंग लिस्ट में लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसको देखते हुए रेलवे के द्वारा लगातार नई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है और इसी कड़ी में रेलवे ने तीन नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस निर्णय से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
इन समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
आसनसोल डिवीजन का सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या- 03575 आसनसोल-आनंद विहार समर स्पेशल आसनसोल से 10:15 बजे रवाना होगी. आगामी 19 अप्रैल से और 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होकर अगले सुबह 08:05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से ट्रेन संख्या-03576 आनंद विहार-आसनसोल समर स्पेशल आनंद विहार से 10:15 बजे रवाना होगी.आगामी 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे. यह ट्रेन 11 फेरे लगाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-03107 सियालदह-लखनऊ ग्रीष्मकालीन स्पेशल सियालदह से रात्रि के 12:10 बजे प्रस्थान करेगी.आगामी 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या-03108 लखनऊ-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल लखनऊ से रात्रि के 01:40 बजे प्रस्थान करेगी. आगामी 21 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को रात्रि के11:50 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 11 फेरे में चलेगी. दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी.
इस विशेष ट्रेन का भी किया जाएगा परिचालन
आसनसोल डिवीजन का सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीप्तयमय दत्त ने बताया कि ट्रेन संख्या- 03509 आसनसोल-जयपुर समर स्पेशल ट्रेन दिन 01:20 बजे आसनसोल से रवाना होगी.आगामी 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या-03510 जयपुर-आसनसोल ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिन के 02:00 बजे जयपुर से रवाना होगी.
आगामी 17 अप्रैल से 26 जून तक मंगलवार को चलकर प्रत्येक बुधवार को दिन के12:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह,झाझा स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे. सभी समर स्पेशल की बुकिंग अब पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 22:57 IST