जम्मू-कश्मीर में 'पेन पिस्टल' मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी, आतंकियों तक PAK पहुंचा रहा खेप
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान एक बार फिर से आतंकी घुसपैठ कराने के साथ यहां खतरनाक हथियारों की सप्लाई कर रहा है. कश्मीर के बांदीपोरा में ‘पेन पिस्टल’ मिली है, जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. 21 सालों बाद मिले ‘पेन पिस्टल’ को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताया है. इसे अल बद्र के आतंकवादी से बरामद किया गया. पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि पेन पिस्टल से कही भी कोई भी व्यक्ति हमला कर सकता है, इसलिए पुलिस का हर पल सतर्क रहना जरूरी हो गया है.
पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि ये ‘पेन पिस्टल’ साइलेंसी होती हैं. इस पेन को कोई भी कहीं भी ले जा सकता है और किसी को भी टारगेट कर सकता है. उन्होंने कहा कि 21 सालों बाद कश्मीर में फिर पेन पिस्टल का मिलना सिक्योरिटी एजेंसीज के लिए एक बड़ा चैलेंज बन चुका है. 21 साल पहले जब पेन पिस्टल के साथ अटैक हुआ करते थे तो हर किसी के पेन को खंगाला जाता था. हर पत्रकार हर सरकारी कर्मचारी पर पुलिस की नजर रहती थी.
पेन पिस्टल का मिलना सुरक्षा के लिए नई चुनौती
उन्होंने कहा कि यदि आने वाले वक्त में फिर इसकी रिकवरी होती है तो ये एक चिंता का विषय हैं. बताया गया है कि वर्ष 2002 के बाद पहली बार अल बद्र आतंकी शफायत जुबैर रेशी से यह पिस्टल बरामद हुआ है. रेशी को पाकिस्तान ने बांदीपोरा में दोबारा आतंकवाद को जिंदा करने की कमान सौंपी थी.
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में भेजता रहा आतंकी
दरअसल पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में हमेशा से ही अशांति फैलाना चाहता रहा है. इसी के चलते वह सीमा पार से यहां घुसपैठ कराता रहा है. पाकिस्तान ने बड़ी साजिश के तहत पहले अफगानी आतंकियों को कश्मीर घाटी में भेजा और अब घाटी में सक्रिय आतंकियों को पेन पिस्टल की खेप भेजने लगा है.
Source link