जयपुर में मुंबई इंडियंस के 2 युवा खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला – News18 हिंदी


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai indians vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत में एमआई की टीम मुश्किल में नजर आई. लेकिन टीम के 2 युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और नेहल वधेरा ने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.

शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. तिलक ने पहले आते क्रीज पर पैर जमाए. इसके बाद उन्होंने छक्के-चौके लगाने शुरु किए. तिलक ने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में कुल 65 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने कुछ देर उनका साथ दिया लेकिन वह 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद युवा खिलाड़ी नेहाल वधेरा बल्लेबाजी करने के लिए आए.

RR vs MI: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, IPL में पूरे किए…

आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में नेहाल ने कमाल की बल्लेबाजी की. नेहाल 24 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 3 चौके मारे. ऐसा कर उन्होंने बेशक आगामी मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. नेहाल वधेरा और तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस राजस्थान रायल्स के खिलाफ 179 रन बनाने में कामयाब हुई, अब देखना होगा कि इस मुकाबले को मुंबई अपने नाम कर पाती है या फिर नहीं.

Tags: MI vs RR, Mumbai indians, Tilak Varma



Source link

x