जयपुर रेलवे जंक्शन पर मेगा ब्लॉक, दर्जनों ट्रेनें 2 माह तक रहेंगी बंद, वजह जान हो जाएंगे खुश!


जयपुर. अगर आप 12 मई को जयपुर जंक्शन से सफर करने जा रहा है तो ये खबर आपके लिए है. 12 मई से जयपुर जंक्शन के दो बड़े प्लेटफॉर्म बंद होने जा रहे हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण दर्जनों रेलों को रद्द किया जा रहा है और दर्जनों रेलों का रूट बदला जा रहा है. जयपुर जंक्शन का रीडवलपमेंट का काम अब तेजी से शुरू हो चुका है. जयपुर जंक्शन की सालों पुरानी इमारत को अब हाई-टेक बनाया जा रहा है. इस नई ईमारत में शॉपिंग सेटर होंगे, कॉनकॉर्स होगा और यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम आधुनिक संसाधन होंगे. 12 मई से जयपुर जंक्शन के 2 प्लेटफॉर्म 4 और 5 बंद हो जाएंगे। इन 2 प्लेटफॉर्म के बंद होने से दर्जनों रेलों को रद्द किया जाएगा.

जयपुर जंक्शन पर 12 मई से 7 अगस्त तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. शुरुआती तौर पर आधा दर्जन रेलों को रद्द कर दिया गया है. जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, रेलों का रद्दीकरण बढ़ता जाएगा. विकल्प के तौर पर कुछ रेलों को ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन और खातीपुरा रेलवे स्टेशन से निकाला जाएगा लेकिन ये दो स्टेशन जयपुर जंक्शन से बेहद दूरी पर हैं, जिसके चलते गर्मी के मौसम में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

दक्षिण पश्चिम रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन जयपुर के बाद गांधीनगर पर भी रीडवलपमेंट का काम जोरों से चल रहा है. इन दोनों स्टेशनों पर चल रहे कामों का सीधा असर यहां से गुजरने वाली रेलों पर देखा जाएगा. आने वाले समय में उत्तर पश्चिम रेलवे की लगभग आधी रेलों पर रद्दीकरण की तलवार लटक रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 बंद किया गया है. एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 02:11 IST



Source link

x