जवानी में ही हो गई विधवा, अब दोबारा शादी के लिए परेशान है महिला, जानिए तलाश रही है कैसा पति?


Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में जवानी में ही विधवा हुई एक महिला अपने सास के साथ नजर आ रही है. ये विधवा महिला दोबारा शादी के लिए परेशान है. वीडियो में यह भी बताया गया है कि इसे कैसा पति चाहिए.

जवानी में ही हो गई विधवा, अब दोबारा शादी के लिए परेशान है महिला! देखें Video

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से कोई वीडियो शादी से जुड़ा होता है, जिसमें दुल्हन फरार हो जाती है, तो किसी वीडियो में कोई महिला अपना दुख शेयर करती हुी नजर आती है. लोग ऐसे तमाम वीडियोज को देखते हैं और लाइक करते हैं, जिससे ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसके मुताबिक जवानी में ही विधवा हुई एक खूबसूरत महिला अपने लिए दूल्हा तलाश रही है. ये महिला दोबारा शादी के लिए परेशान है. इतना ही नहीं, महिला की सास भी चाहती है कि इसकी शादी हो जाए. वीडियो में सफेद साड़ी में दिख रही महिला को कैसा पति चाहिए, यह भी बताया गया है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @rk_sabu_786_ ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने सफेद साड़ी में जवानी में ही विधवा हुई एक महिला खड़ी है, जो रोती हुई दिख रही है. उसके बगल में उसकी सासू मां भी मौजूद हैं. वीडियो शूट कर रहा शख्स इस महिला को अपनी बहन बतलाते हुए कहता है, ‘इसे देख लीजिए. किसी भी व्यक्ति को अगर मेरी बहन से शादी करनी है तो वो कमेंट बॉक्स में आकर अपना नंबर शेयर कर सकता है. वीडियो भेज सकता है और मुझे पर्सनली मैसेज कर सकता है.’ शख्स विधवा महिला से पूछता है कि यह वीडियो मैंने आपकी मर्जी से बनाई है? इस पर वो हां में सिर हिलाती है. इसके बाद वो पूछता है कि आप शादी करना चाहती हैं? इसके जवाब में विधवा महिला अपनी सास की ओर देखकर कहती है कि जो मेरी मां चाहती हैं. इस पर शख्स कहता है कि आपकी सासू मां आपकी दोबारा शादी करना चाहती हैं, आप राजी हैं? इस पर लड़की हां कहती है.





Source link

x