‘जसप्रीत बुमराह को सिर्फ वही मारता है…’ कौन है वो ऑस्ट्रेलियाई, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा ऐसा



agra 2024 12 f26fe4d85f68cab8b02d5d4c1518b813 'जसप्रीत बुमराह को सिर्फ वही मारता है...' कौन है वो ऑस्ट्रेलियाई, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा ऐसा

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और सीरीज में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल का मानना ​​है कि ट्रैविस हेड वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जिनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ प्रदर्शन उनके निडर दृष्टिकोण और बल्लेबाजी के तरीके का उदाहरण है.

चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘वर्तमान सीरीज में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ हेड का प्रदर्शन उनके निडर दृष्टिकोण का उदाहरण है. अन्य बल्लेबाज जहां बुमराह के एक्शन, तेज गति और लगातार सटीक गेंदबाजी के सामने संघर्ष कर रहे हैं वहीं हेड ने उन्हें किसी भी अन्य गेंदबाज की तरह लिया हुआ है.

IND vs AUS: डेब्यू करने से पहले 19 साल के बैटर को पैट कमिंस की सलाह, कहा- ज्यादा मत…

उन्होंने कहा, ‘‘हेड ने मजबूत इरादों के साथ बुमराह का सामना किया है और उनके खिलाफ रन बनाने का प्रयास करके न केवल उनके खतरे को कम किया बल्कि उनकी लय भी बिगाड़ी. शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने और फुल लेंथ गेंदों को ड्राइव करने की उनकी क्षमता कमाल की है.

हेड ने भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 409 रन बनाए हैं और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. हेड चौथे टेस्ट में भी खेलते नजर आएंगे. वह प्लेइंग XI में भी शामिल किए गए हैं. देखना होगा कि वह चौथे टेस्ट में कैसी बल्लेबाजी की प्रदर्शन करते हैं.

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Travis Head



Source link

x