जस्टिन ट्रूडो ने पहले बंद करवाए कैमरे, फिर बताया डोनाल्ड ट्रंप को खुफिया प्लान, सन्न रह गए कनाडाई बिजनेसमैन
[ad_1]
Last Updated:
Justin Trudeau on Donald Trump: जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन के दौरान अपने व्यापारियों को अहम जानकारी दी. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं. अमेरिका और कनाडा के …और पढ़ें

जस्टिन ट्रूडो ने बताया सच. (File Photo)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया है.
- ट्रंप इस वक्त कनाडा को लेकर सख्त हैं.
- ट्रूडो ने ट्रंप के प्लान के बारे में अहम जानकारी दी.
नई दिल्ली. कनाडाई के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो पिछले करीब डेढ़ सालों से भारत के साथ पंगा लेने के लिए चर्चा में रहे. हालांकि अमेरिका की सत्ता में आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले ट्रूडो की ही सिट्टी पिट्टी गुल कर दी. कनाडाई पीएम की इस वक्त चेहरे की रौनक उड़ चुकी है. ना सिर्फ ट्रंप ने कनाडा पर 25 परसेंट टेरेफ लगा दी है. बल्कि उनका प्लान तो इससे भी काफी बड़ा है. ट्रूडो ने अपने देश के व्यापारियों से बातचीत करते हुए इस सच का खुलासा किया.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में जस्टिन ट्रूडो कनाडा में व्यापारियों के एक ग्रुप से मिले. उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कनाडा को अपने में मिलाने की धमकी वास्तविक बात है. ऐसा कहने से पहले उन्होंने वहां मौजूद कैमरे और माइक्रोफोन को बंद करवा दिया था. ट्रूडो की टिप्पणियों को सबसे पहले टोरंटो स्टार मीडिया हाउस ने रिपोर्ट किया था. ट्रूडो को लगा कि मीडिया को बाहर निकाल दिया गया है. उनकी यह बात माइक्रोफोन में कैद हुई.
ट्रूडो ने बताया सच
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टोरंटो में कनाडा-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन के दौरान माइक्रोफोन बंद होने से पहले ट्रूडो ने कहा कि ट्रम्प के दिमाग में यह है कि ऐसा करने का सबसे आसान तरीका हमारे देश को अपने में समाहित करना है और यह वास्तविक बात है. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए.
ट्रूडो ने पहले क्या कहा था?
ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रूडो ने उनके बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि यह उनकी टैरिफ बढ़ाने को लेकर धमकियों के परिणामों से ध्यान हटाने का मात्र एक तरीका है. उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिकी का एक और राज्य नहीं बनने वाला. कनाडाई लोगों को कनाडाई होने पर बहुत गर्व है. हम अमेरिकी नहीं हैं. ट्रूडो ने CNN से कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प एक कुशल वार्ताकार हैं. लोगों को उनका बयान कुछ हद तक विचलित कर सकता है. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि तेल, गैस, बिजली, स्टील, एल्युमीनियम, लकड़ी और कंक्रीट पर 25% टैरिफ के बारे में बातचीत से ध्यान हटाया जा सके.”
February 08, 2025, 11:15 IST
[ad_2]
Source link