जानवर की तरह दिखते हैं ये पौधे, कई पौधों के फूल देखकर डर जाते हैं लोग



<p>पृथ्वी पर लाखों प्रजाति के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. सभी पेड़-पौधों की अपनी अलग-अलग बनावट और खासियत होती है. इनमें से कुछ पौधों का इस्तेमाल दवाई बनाने में भी किया जाता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताऊंगा जिनको देखकर आप डर जाएंगे. जी हां इन पौधों की बनावट ऐसी है कि कोई भी इन्हें देखकर डर जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>पेड़-पौधे</strong></p>
<p>दुनियाभर में पौधों की 4 लाख से अधिक प्रजातियां हैं. सभी पौधों की अपनी एक खासियत होती है. इनमें से कुछ पौधों के फूल तो एकदम जानवरों की तरह दिखते हैं. कई बार लोग इन पौधों को देखकर डर भी जाते हैं, क्योंकि इनकी बनावट बेहद अलग है.&nbsp;</p>
<p>इनमें एक पौधा ड्रैकुला सीमिया का भी है. ड्रैकुला सीमिया के पौधे के फूलों को मंकी फेस ऑर्किड कहा जाता है. यह आमतौर पर पेरु और इक्वाडोर देशों में पाया जाता है. ये फूल अलग-अलग तरह के बंदरों जैसे दिखते हैं और आप इन फूलों में आंखें, बोहें, नाक सब देख सकते हैं. वहीं इनकी सुगंध पके संतरे जैसी होती है. यह कोई सामान्य मौसमी फूल नहीं है क्योंकि यह अपने प्राकृतिक आवास में किसी भी समय खिल सकता है.</p>
<p>इसके बाद ओफ्रिस एपिफेरा भी अजीब पेड़ है. ओफ्रिस एपिफेरा यूरोप और पश्चिमी एशिया में पाया जाने वाला एक बारहमासी जड़ी-बूटी वाला पौधा है, जो आमतौर पर लगभग एक फुट लंबा होता है और इसके फूलों को बी ऑर्किड के नाम से जाना जाता है. इसका कारण है कि यह फूल मधुमक्खी की तरह दिखते हैं. इन फूलों का रंग एकदम मधुमक्खी जैसा होता है और इन पर सफेद या पीली रेखाएं भी होती हैं.</p>
<p>इंपेतिन्स सिटासिना का पौधा भी काफी अलग दिखता है. ये थाईलैंड, बर्मा और भारत जैसे एशियाई देशों में पाए जाने वाले इंपेतिन्स सिटासिना नामक पौधे के फूल तोते की तरह दिखते हैं. इसलिए इन्हें पैरट फ्लावर बोला जाता है. ये फूल 50 सेंटीमीटर तक बढ़ते हैं और इनकी 3 पंखुड़ियां समेत 3 बाह्यदल (फूल का बाहरी हिस्सा) होते हैं. दिखने में ये फूल हल्के बैंगनी और लाल रंग के होते हैं, जो कई बार दिखने में उड़ते तोते जैसे भी लगते हैं.</p>
<p>कैलियाना मेजर इस पौधे के फूलों को फ्लाइंग डक ऑर्किड कहा जाता है. क्योंकि यह देखने में ऐसा लगता है जैसे बत्तख का छोटा बच्चा उड़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि ये फूल ऑस्ट्रेलिया के घने जंगलों में होते हैं. इसका कारण है कि इस फूल को उगाने के लिए एक खास तरह की फंगस की आवश्यकता होती है. ये फंगस सिर्फ ऑस्ट्रेलियन जंगलों में ही पाया जाता है.<br />क्रिस्टिया वेस्परटिलियोनिस पौधे के फूलों को बटरफ्लाई विंग के नाम जाता है. बता दें कि उड़ती हुई तितलियों के झुंड की तरह दिखने वाला बटरफ्लाई विंग दक्षिण पूर्व एशिया का एक दुर्लभ उष्णकटिबंधीय फूल है. ये 60 से 120 सेंटीमीटर तक लंबा हो सकता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/this-is-the-world-largest-vacuum-cleaner-will-play-a-big-role-in-reducing-pollution-2726339">ये है दुनिया का सबसे बड़ा वैक्यूम क्लीनर, एक बार में कम करता है इतना प्रदूषण</a></p>



Source link

x