जान देने के इरादे से हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, प्रेमी की मौत, प्रेमिका की बच गई जान – Love Affair Girl Friend Boy Friend jumped IN THE front of the train rajasthan Ajmer lclar
[ad_1]
राजस्थान के अजमेर में प्रेमी जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गया. इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची दोनों को अस्पताल पहुंचाया. शिनाख्त के बाद पता चला कि घायल लड़की गांव खेरिया सरवाड़ की रहने वाली हेमा वैष्णव है.
उसकी शादी किसी अन्य लड़के से कर दी गई थी. प्यार में पागल हुए दोनों साथ में जी नहीं पाए, तो साथ में मरने के लिए तैयार हो गए थे. अजमेर GRP थाना अधिकारी फूलचंद के अनुसार, प्रेमिका हेमा की शादी दो महीने पहले हुई थी. दोनों ने जान देने के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गए थे.
प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूदे
मगर, प्रेमिका तो बच गई, लेकिन प्रेमी की मौत हो गई. युवती अपने प्रेमी ओम प्रकाश रेगर के साथ रहना चाहती थी. दोनों मोटरसाइकिल पर एक दिन पहले रात आठ बजे घर से निकल गए थे. परिजनों ने इसकी सूचाना थाने में दर्ज कराई थी.
प्रेमिका का चल रहा है इलाज
घायल युवती हेमा को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बाताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे के करीब आदर्श नगर रेलवे ट्रैक से गुजर रही इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक प्रेमी युगल ने छलांग लगाई थी. इस घटना के बाद मृतक युवक के घर मातम पसर गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link