जापान करने वाला है एक और कारनामा, समुद्र में बना रहा शानदार तैरता शहर
<p>टेक्नोलॉजी ने इंसानों के जीने, उनके रहन सहन और उनके खान पान में क्रांति कर दी है. इतनी तेजी से दुनिया के बदलने के पीछे टेक्नोलॉजी ही है. जो इंसान कभी समुद्र में नाव बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, वही इंसान आज टेक्नोलॉजी की मदद से समुद्र में एक तैरता शहर तैयार कर रहा है. हम जिस शहर की बात कर रहे हैं, वो जापान में बन रहा है. ये वही इकलौता देश जापान है जिसने परमाणु हमले का दर्द सहा है. हालांकि, अब ये देश टेक्नोलॉजी में इतना आगे निकल चुका है की पूरी दुनिया इसकी तकनीक के आगे पानी भरती है.</p>
<h3>क्या क्या सुविधा मिलेगी इस शहर में</h3>
<p>समुद्र के बीचों बीच बन रहे इस फ्लोटिंग सिटी का नाम है डोगेन सिटी. इस शहर में हर उस तरह की सुविधा होगी जो किसी आम शहर में होती है. इस तैरते शहर में खिलाड़ि‍यों के लिए स्‍टेडियम होंगे और बच्चों के खेलने और बुजुर्गों वॉकिंग के लिए पार्क होंगे. जबकि, यहां रहने के लिए शानदार रेजिडेंशियल होटल भी होंगे. इस शहर को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसमें लगभग 40 हजार लोग रहते हैं.</p>
<h3>कैसी होगा इस शहर का डिजाइन</h3>
<p>इस शहर को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि वो ये शहर तीन हिस्सों में बना रही है. इस शहर के सबसे पहले हिस्से में होगा आउटर रिंग. इसमें लोगों के लिए लिविंग एरिया, पानी की व्यवस्था, एनर्जी की व्यवस्था और सीवेज होगा. वहीं दूसरे हिस्से में समुद्र पर तैरते घर होंगे, बड़ी बड़ी इमारते होंगी. वहीं इसके अंदर वाले हिस्से में नाव और फेरी जैसी सुविधाएं होंगी जहां से आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं.</p>
<h3>मेडिकल की भी पूरी व्यवस्था?</h3>
<p>इस शहर में मेडिकल की पूरी व्यवस्था है. जापान के लोग इसे मेडिकल सिटी ऑफ द सी भी कह रहे हैं. इस शहर को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वो इसे एक मेडिकल टूरिज्म की तरह डिवेलप कर रही है. बताया जा रहा है कि साल 2030 तक ये मेडिकल सिटी बन कर तैयार हो जाएगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/kedarnath-donkey-viral-video-know-how-does-weed-or-cannabis-effects-on-mind-2438671">गांजा ऐसे करता है दिमाग पर असर, जानिए क्या इससे गधे-घोड़े जैसे जानवरों को भी नशा होता है?</a></strong></p>
Source link