जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार कमबैक, बैक टू बैक जीत के साथ सीरीज पर किया कब्जा


AFG vs ZIM- India TV Hindi

Image Source : @ACBOFFICIALS
अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पिछले 1 साल से शानदार फॉर्म में हैं। अफगानिस्तान टीम के लिए साल 2024 अब तक के उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर में सबसे बेहतरीन साल माना जा सकता है। इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में जहां टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो वहीं पहली बार लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। और अब अफगान टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराकर T20I सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अफगान टीम के लिए ये जीत कई मायनों में खास है। सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज जीती।

हरारे में पहला मैच 4 विकेट हारने के बाद अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे T20I में 50 रनों से हराया और अब तीसरा T20I 3 विकेट से जीतने के साथ ही 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस तरह अफगानिस्तान ने T20I क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ सभी सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच कुल 6 T20I सीरीज खेली गई हैं। इसमें सभी सीरीज अफगानिस्तान ने अपने नाम की हैं। 

अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे द्विपक्षीय T20 सीरीज

  • कुल सीरीज – 6
  • अफगानिस्तान जीता – 6

T20I सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए। तीसरे T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 19.5 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने 4 विकेट झटके। नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और अजमतुल्लाह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जिम्बाब्वे के स्कोर के जवाब में अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 128 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के कारण अजमतुल्लाह उमरजई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि नवीन उल हक प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। 

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE

Latest Cricket News





Source link

x