जिम्बाब्वे ने ​बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार देखना पड़ा ये दिन, पाकिस्तान के सामने भरभराकर ढह गई पूरी टीम


sikandar raza- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जिम्बाब्वे ने ​बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने वो ​घटिया रिकॉर्ड बना दिया है, जो इससे पहले उसे कभी देखने के लिए नहीं मिला था। अच्छी शुरुआत के बाद जिम्बाब्वे की पूरी टीम इस तरह से भरभराकर ढही कि किसी को भरोसा ही नहीं हुआ कि ये हो क्या रहा है। जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे छोटा स्कोर बना दिया है, वहीं अगर आईसीसी के फुल मैंबर्स की बात करें तो अब ये टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। 

सलामी जोड़ी ने बना दिए थे 37 रन, फिर अचानक पलट गई बाजी 

जिम्बाब्वे की टीम जब पाकिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की ओर से पारी का आगाज ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमणि ने किया। दोनों ने चार ओवर में 37 रन बना लिए थे। लेकिन तभी तदिवानाशे मरुमणि 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अब्बास अफरीदी ने चलता किया। उस वक्त भी किसी को पता नहीं था कि मैच में आगे क्या होने जा रहा है। लेकिन इसी स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी आउट हो गए। उन्होंने 21 रन बनाए थे। इसके साथ ही बल्लेबाजों के आउट होने का जो सिलसिला शुरू हुआ उसने रुकने का नाम ही नहीं लिया। 

जिम्बाब्वे की पूरी टीम 57 रन पर ऑलआउट, टीम का सबसे छोटा स्कोर 

जिस टीम का चार ओवर तक कोई भी विकेट नहीं गिरा था, वो पूरी टीम 12.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पूरी टीम मिलकर केवल 57 रन ही बना सकी। ये टी20 इंटरेनशनल में जिम्बाब्वे का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले इसी साल की शुरुआत में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे, लेकिन साल खत्म होते होते ये रिकॉर्ड भी टूट गया है। 

आईसीसी फुल मैंबर्स टीम का भी चौथा सबसे छोटा टोटल 

अब अगर आईसीसी के फुल मैंबर्स टीमों की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज का स्कोर सबसे कम है। वेस्टइंडीज की टीम साल 2019 में इंग्लैंड के सामने केवल 45 रन ही बना सकी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने ही साल 2021 में इंग्लैंड के सामने केवल 55 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 56 रन ही बना सकी थी। अब इसके बाद जिम्बाब्वे के नाम आ गया है, जो 57 रन पर ही अपने सारे विकेट गवां ​बैठी है। वैसे अगर टी20 इंटरनेशनल के सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो ये रिकॉर्ड इवोरी कोस्ट के नाम है। इस टीम ने साल 2024 में केवल सात रन ही बनाए थे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इतने बदलाव पक्के, क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे ये बड़ा फैसला

WTC Points Table: आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप, इन दो टीमों के अचानक काट लिए अंक

Latest Cricket News





Source link

x