जियो फाइनेंशियल सर्विस की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग, RIL से अलग होकर बनी थी नई कंपनी, 265 रुपये पर की एंट्री

[ad_1]

jio जियो फाइनेंशियल सर्विस की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग, RIL से अलग होकर बनी थी नई कंपनी, 265 रुपये पर की एंट्री

हाइलाइट्स

रिलायंस से पिछले महीने डीमर्ज हुई थी जियो फाइेंशियल.
कंपनी के शेयर BSE पर 265 और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुए.
जियो फाइेंशियल ब्लैकरॉक के साथ मिलकर MF सेक्टर में भी उतरेगी.

नई दिल्ली. पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बनी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज यानी 21 अगस्त सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गई. BSE पर कंपनी 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुई है. जियो फाइनेंशियल ने म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में कदम रखने के लिए ब्लैकरॉक के साथ करार किया है. दोनों कंपनियां इस क्षेत्र में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. बता दें कि 30 जून तक RIL के पास 35.06 लाख निवेशक थे.

पहले 10 दिन के लिए जियो फाइनेंशियल के शेयर ट्रेड-2-ट्रेड (T2T) आधार पर ही ट्रेड करेंगे. इसका मतलब यह है कि इस दौरान शेयरों को एक ही दिन पर खरीदा और बेचा नहीं जा सकेगा. यह डिलीवरी के आधार पर उपलब्ध होंगे. कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन KV कामत ने लिस्टिंग सेरेमनी के दौरान कहा कि जेएफसीएल भारत के साथ आगे बढ़ेगा और डिजिटल फर्स्ट संस्थान के रूप में काम करेगा.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Business news in hindi, Reliance Jio, RIL

[ad_2]

Source link

x