जिसका टॉयलेट साफ…उसकी होगी मौज, यूपी में मची अजब-गजब प्रतियोगिता की धूम, जीतने वाले को मिलेगा ये इनाम



HYP 4824020 cropped 30112024 101757 img20241129wa0008 watermar 1 जिसका टॉयलेट साफ...उसकी होगी मौज, यूपी में मची अजब-गजब प्रतियोगिता की धूम, जीतने वाले को मिलेगा ये इनाम

Clean Toilets Reel competition: अब सोशल मीडिया और रील का जमाना है. आजकल इंटरनेट पर प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां शौचालय पर रील बनाने की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जो भी इस प्रतियोगिता में विनर होगा उसको एक अच्छी इनाम राशि से सम्मानित किया जाएगा. आपको थोड़ा सुनकर आश्चर्यचकित लग रहा होगा.

लेकिन उत्तर प्रदेश में शौचालय के महत्व को समाझने के लिए शासन द्वारा कुछ इसी तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा भी जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव से खास बातचीत की.

सभी ब्लॉक में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता 
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने लोकल-18 ने खास बातचीत करते हुए बताया कि सभी ब्लाकों पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन की दिशा निर्देश अनुसार किया जा रहा है. इसमें सबसे स्वच्छ टॉयलेट को लेकर रील बनाई जाएगी. इन रील में देखा जाएगा सामुदायिक शौचालय एवं शासन के दिशा निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पर्सनल शौचालय का किस तरीके से बेहतर डिजाइन किया गया है.

सभी प्वाइंट्स को चेक कर घोषित होगा विजेता
कौन स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए आसपास का भी स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है…इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से पांच ऐसे शौचालय की सूची जिला स्तर पर आएगी. उन सभी शौचालय की रील देखने के बाद शासन को उनमें से कुछ स्थान के नाम भेजे जाएंगे. जिसके बाद विनर घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें – जनवरी तक यहां मिलेगा अफ्रीका का रसीला आम, एक पेटी में होते हैं 3 किलो, जानें कितनी है कीमत

नए शौचालय पर भी दिया जा रहा है जोर
जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार मेरठ में एक लाख चालीस हजार से अधिक लाख से अधिक शौचालय बनाए जा चुके हैं. वहीं, अन्य स्थानों पर भी जहां शौचालय की आवश्यकता है. पर्सनल स्तर पर उनको भी शासन की मदद से बनाया जा रहा है. बताते चले कि प्रतियोगिता के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

Tags: Local18, Meerut news



Source link

x