जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, IPL में आकर मचाया कोहराम, चेन्नई के लिए बना काल
चेन्नई. आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कुछ क्रिकेटर अपना दम दिखा रहे हैं. अपनी देश की टीम में जगह बनाने की दावेदारी दमदार प्रदर्शन से ठोक रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का 2024-25 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के बावजूद ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस हार नहीं मानी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बने शतक का इस्तेमाल अपने सफेद गेंद के करियर को आगामी टी20 विश्व कप से आगे बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं.
स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने 23 अप्रैल मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी खेली. स्टोइनिस सीए अनुबंध से बाहर किये जाने को इतनी तवज्जो नहीं देते हैं जिसकी घोषणा 28 मार्च को की गयी थी.
स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘मेरे ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मुझे अनुबंध नहीं मिलने की बात पता थी. मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को मौका देना और उन्हें मेरी जगह लेने देने के लिए मौका देना अच्छी बात है. अनुबंध सूची में मेरी जगह देने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.’’
लेकिन यह 34 साल का खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ अपने करियर में कोई बदलाव नहीं चाहता. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जहां तक खेलने की बात है तो निश्चित रूप से मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं. मैं टीम में रहूं और इसलिए ही यह टूर्नामेंट (आईपीएल) हमारे लिए और विशेषकर मेरे लिए बहुत भाग्यशाली है इसलिए मैं इसे इतना पसंद करता हूं.’’
अकेले पूरी चेन्नई की टीम से भिड़ गया, जबड़े से छीन ली जीत, सेंचुरी जड़ स्टोइनिस ने लखनऊ को दिलाई जीत
पर्थ में जन्में स्टोइनिस को जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. वह जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में देश के टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप अभियान का हिस्सा बनने को तैयार हैं. स्टोइनिस को टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में पांचवें स्थान पर खिलाए जाने की संभावना है.
स्टोइनिस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयन के लिए योग्य होंगे क्योंकि उनका 2023-24 सत्र के लिए मौजूदा अनुबंध 30 जून तक ही चलेगा. स्टोइनिस काफी स्पष्ट थे कि वह सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ और नवंबर में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते थे.
.
Tags: Cricket australia, IPL 2024, Marcus Stoinis, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 18:56 IST