…जिस बेटी के 6 महीने पहले पीले किए थे हाथ, उसकी पानी की टंकी में मिली लाश, देखकर टूट गए पीहर वाले
बाड़मेर. थार नगरी बाड़मेर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला की लाश उसके सुसराल के पानी के टांके (अंडरग्राउंड टंकी) में पड़ी मिली है. महिला की शादी महज 6 महीने हुई थी. बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके पीहरवालों में कोहराम मच गया है. उन्होंने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव टंकी में डालने का आरोप लगाया है. महिला के ससुराल में अक्रोशित लोगों की भारी भीड़ लगी है. पुलिस हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार महिला की लाश रीको थाना इलाके में सिणधरी रोड पर स्थित एक घर के पानी के टांके में मिली है. मौत का शिकार हुई महिला अलका कंवर (22) रीको थाना इलाके के ही विष्णु कॉलोनी निवासी गुलाब सिंह की बेटी थी. गुलाब सिंह हलवाई का काम करते हैं. अलका की शादी महज छह महीने पहले ही जसवंत सिंह नाम के शख्स के साथ हुई थी. जसवंत सिंह अभी पढ़ाई कर रहा है. जसवंत सिंह के पिता की किराने की दुकान है.
शनिवार को दोपहर से लापता थी
बताया जा रहा है कि अलका शनिवार को दोपहर तीन बजे से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. अलका के लापता होने की सूचना पर उसके पीहर पक्ष के भी लोग वहां आ गए. अलका के लापता होने के 12 घंटे बाद आधी रात को तीन बजे उसका शव उसके ससुराल के पानी के टांके में पड़ा मिला. इस पर अलका के ससुराल वालों ने उसके पीहर पक्ष को सूचना दी. बेटी की मौत की खबर सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे. उन्होंने पुलिस का सूचना दी.
आधी रात को पीहर पक्ष को दी बेटी की मौत की सूचना
रविवार को सुबह अलका के ससुराल में उसके पीहर पक्ष के लोगों समेत अन्य रिश्तेदारों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को पानी के टांके में डाल दिया है. उनका कहना है कि वे भी रात को अलका के ससुराल वालों के साथ उसकी तलाश कर रहे थे. पानी का टांका आदि सब संभाले थे लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. आधी रात को अलका के ससुराल वालों ने कहा कि उसका शव पानी के टांके में पड़ा है. यह कैसे संभव हो सकता है?
पीहर पक्ष का आरोप-पति प्रताड़ित करता था
अलका के पीहर वालों का यह भी आरोप है कि उसका पति जसवंत उसे प्रताड़ित करता था. वह उसे कहता था कि वो उसके स्टैंटर्ड की नहीं है. बहरहाल पुलिस ने शव को पानी के टांके से बाहर निकाल लिया है. उसे अब मोर्चरी में शिफ्ट किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अभी अलका के पीहर की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस दोनों पक्षों से समझाइश कर रही है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 11:34 IST